Sidharth Shukla ने Shehnaaz Gill और शादी पर की थी खुलकर बात, बताया था कब करेंगे शादी
Advertisement
trendingNow1984467

Sidharth Shukla ने Shehnaaz Gill और शादी पर की थी खुलकर बात, बताया था कब करेंगे शादी

सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो अपनी शादी को लेकर बात करे रहे हैं. साथ ही सिद्धार्थ ने शहनाज संग अपनी दोस्ती पर भी बात की थी. 

शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्ला, फाइल फोटो.

नई दिल्ली: सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) को गुजरे हुए आज 10 दिन बीत गए हैं. उन्होंने 2 सितंबर को इस दुनिया को अलविदा कह दिया था. टीवी एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) के निधन से न सिर्फ उनके करीबी और उनके चाहने वाले परेशान हैं, बल्कि पूरी टीवी इंडस्ट्री हैरान है. एक्टर के असामयिक निधन की वजह से बहुत से लोग टूट गए हैं. उनके दोस्त और चाहने वाले लगातार उनके और उनके परिवार के लिए दुआ कर रहे हैं. इस बीच सिद्धार्थ के कई पुराने इंटरव्यू तेजी से वायरल हो रहे हैं. एक वीडियो सामने आया जिसमें उन्होंने शादी और शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) पर खुलकर बात की है. 

  1. शादी के सवाल का सिद्धार्थ ने दिया था मासूम जवाब
  2. सिद्धार्थ ने खुद को यंग बताकर टाली शादी की बात
  3. 'शहनाज के साथ हमेशा खास रहेगा रिश्ता'

शादी के सवाल का सिद्धार्थ ने दिया था मासूम जवाब

सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) ने पिंकविला को दिए इंटरव्यू में शादी और शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) संग अपनी खास दोस्ती पर बात की थी. ये इंटरव्यू 'बिग बॉस 14' के घर से बाहर आने के बाद का है. सभी को पता है कि जब सिद्धार्थ 'बिग बॉस 14' के घर में इंट्री लिए थे तो उनको बतौर एलिजिबल बैचलर इंट्रोड्यूस किया गया था. फैंस को सिद्धार्थ की शादी का बेसब्री से इंतजार था. जब वो घर से बाहर आए तो भी ये सवाल उनसे बार-बार पूछा जाता था. जब पिंकविला के इंटरव्यू में सिद्धार्थ से पूछा गया कि वो शादी कब करने वाले हैं? तो सिद्धार्थ ने इसका जवाब मासूस बच्चे की तरह दिया. 

सिद्धार्थ ने खुद को यंग बताकर टाली शादी की बात

सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) ने शादी की बात पर कहा था, 'मुझे शादी की इतनी जल्दी नहीं है. अभी में थोड़ा यंग हूं तो थोड़ा टाइम तो लगेगा. थोड़े टाइम के बाद कर लूंगा शादी.' सिद्धार्थ ने मुस्कुराते हुए ये बात कही. सवाल पूछने वाले भी सिद्धार्थ की बात सुनकर हंसने लगे. वहीं सिद्धार्थ शुक्ला ने शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) के साथ अपनी इक्वेशन पर भी बात की थी. उन्होंने खुलकर बयां किया था कि उनकी फीलिंग क्या थी. 

'शहनाज के साथ हमेशा खास रहेगा रिश्ता'

सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) ने शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) के बारे में बात करते हुए कहा, 'मेरा रिश्ता शहनाज के साथ वैसा ही है जैसा घर में था. घर से बाहर आने पर मुझे नहीं लगता की हमारे रिश्ते और बॉन्ड पर कोई असर पड़ेगा. हां, ये जरूर है कि जो वक्त हमने घर में बिताया वो अब बदलेगा. और भी बहुत सी चीजें बदलेंगी, क्यों की हम बिग बॉस हाउस में क्लोज एटमॉस्फियर मे रहते हैं, जैसे कि बाहर नहीं होने वाला है. इसके अलावा और कुछ नहीं बदलेगा. क्योंकि दोनों के बीच की फीलिंग वही रहेगी. जैसा की मैंने कहा भी था कि मैं उसके लिए खड़ा रहूंगा, वैसे ही मैं हमेशा उसका साथ दूंगा.'

2 सिंतबर को हुई थी सिद्धार्थ की मौत

बीते दिनों बिग बॉस (Bigg Boss) फेम एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) अपने करोड़ों फैंस को छोड़कर इस दुनिया से विदा हो गए. जानकारी के मुताबिक 2 सितंबर को उन्हें हार्ट अटैक आया था, जिसके बाद उन्हें कूपर हॉस्पिटल ले जाया गया और वहां पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. उसके अगले दिन यानी 3 सितंबर को उनका अंतिम संस्कार किया गया. उनके चाहने वाले और परिवार वालों ने उन्हें अंतिम विदाई दी. सिद्धार्थ शुक्ला सिर्फ 40 वर्ष के थे. उनके परिवार में उनकी मां और दो बहनें हैं.

ये भी पढ़ें: Taarak Mehta की सोनू का नहीं देखा होगा ऐसा बिकिनी अवतार, Video में अतरंगी अदाओं से कर रहीं घायल

एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें

Trending news