Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Written Updates: तारक मेहता का उल्टा चश्मा में दिवाली से पहले गोकुलधाम सोसायटी को चमकाने का काम चल रहा है. रंग, पेंट और कम्पाउंड को कलर कराने का काम बखूबी चल रहा है सभी को उम्मीद है कि इस दीवाली सोसायटी पहले से बेहतर चमकने वाली है लेकिन गोकुलधाम में सारा काम इतनी आसानी से निपट जाए भला ऐसे कैसे हो सकता है. लिहाजा काम खत्म होने ही वाला था कि एक बड़ी टेंशन से फिर से सोसायटी के एकमेव सेक्रेटरी आत्माराम भिड़े घिर गए हैं. कॉन्ट्रैक्टर काम छोड़कर गांव जा चुका है ऐसे में सोसायटी का काम अंतिम दौर में आकर फिर से अटक गया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टेंशन में भिड़े को नहीं आई नींद
दिवाली से ठीक एक रात पहले सोसायटी को पूरी तरह क्लियर करने के बाद इसे गोकुलधामवासियों को सौंपना था लेकिन कॉन्ट्रैक्टर के काम छोड़कर जाने से पूरा काम अधर में ही लटक गया है. लिहाजा चिंता के कारण भिड़े की रात की नींद ही उड़ गई है. क्योंकि काम पूरा करवाने की जिम्मेदारी भिड़े ने ली थी लेकिन काम अधूरा रह गया ऐसे में भिड़े को डर है कि पूरी सोसायटी उन्हें कोसने वाली है. 



रातों रात किसने चमकाई सोसायटी
अब सवाल ये कि आखिर रातों रात सोसायटी को किसने चमका दिया. दरअसल, सुबह होते ही जेठालाल, अय्यर, सोढ़ी, बापूजी सभी लोग भिड़े को आवाज देकर बुलाते हैं जिससे माधवी और भिड़े काफी डर जाते हैं. उन्हें लगता है कि सोसायटी का काम अधूरा है जिससे सभी अब मिलकर उनकी क्लास लेंगे. वो घर से बाहर जाने से डरते हैं लेकिन सोढ़ी जबरनन भिड़े को नीचे लेकर आता है. जैसे ही भिड़े सोसायटी कम्पाउंड में पहुंचते हैं तो देखकर हैरान रह जाते हैं. वो समझ नहीं पाते कि सोसायटी को रातों रात किसने चमकाया. हालांकि बाद में ये राज खुल जाता है.



यानि अब गोकुलधाम सोसायटी में खुशियों के रंग बिखर चुके हैं और अब सब मिलकर दिवाली का जश्न मनाने वाले हैं.