Laughter Queen Archana Puran Singh: अर्चना पूरन सिंह खासतौर से अपनी हंसी के लिए जानी जाती हैं. उनकी हंसी के चर्चे खूब होते हैं और इसे लेकर द कपिल शर्मा शो में उनका मजाक भी खूब उड़ाया जाता है. अब अर्चना ने इतना खुलकर हंसने के पीछे की वजह भी रिवील कर दी है.
Trending Photos
Archana Puran Singh: द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) में जहां हर हफ्ते खास मेहमान पहुंचते हैं और अपने बारे में दिलचस्प बातें बताते हैं तो वहीं शो में एक परमानेंट गेस्ट भी हैं. वो हैं अर्चना पूरन सिंह जो खासतौर से अपनी खुली हंसी के लिए खूब जानी जाती हैं. इस हंसी के चलते उनका खूब मजाक भी उड़ाया जाता है लेकिन अब अर्चना पूरन सिंह (Archana Puran Singh) ने बता दिया है कि आखिर वो शो में इतना खुलकर क्यों और किस वजह से हंसती हैं.
एक्ट्रेस अर्चना पूरन सिंह को इंडस्ट्री में दशकों हो चुके हैं. भले ही लीड एक्ट्रेस के तौर पर नहीं लेकिन अर्चना पूरन सिंह इंडस्ट्री में एक खास मुकाम बना चुकी हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में अर्चना पूरन सिंह ने बताया कि वो खुलकर इसलिए हंसती हैं क्योंकि उनकी हंसी से दूसरों को प्रोत्साहन मिलता है. उनके मुताबिक स्टेज पर किसी भी नए कलाकार को प्रेरित करना बेहद ही जरूरी है वरना लोग नर्वस भी हो जाते हैं. उनकी हंसी से अगर किसी को थोड़ी भी प्रेरणा मिलती है तो इसमें क्या बुरी बात है. अर्चना पूरन सिंह ने कहा – ‘जब मैं जज की सीट पर बैठती हूं, तो हर प्रतियोगी के प्रति ममता महसूस करना और हंसी के रूप में थोड़ी सी प्रेरणा प्रतियोगी को प्रदर्शन करने में मदद करती है.’
इस दौरान अर्चना पूरन सिंह ने ये भी बताया कि वो खुद भी इस दौर से गुजर चुकी है. 80 के दशक में अर्चना पूरन सिंह ने मिस्टर हां मिसेज नाम का शो किया था जहां उनकी कॉमेडी को लेकर किसी ने कहा था कि उन्हें कॉमेडी करना नहीं आता. इसके बाद वो खुद अपना कॉन्फिडेंस इतना खो चुकी थी कि काफी समय तक कॉमेडी नहीं कर सकी थीं.
यह भी पढ़ेंः Shubhangi Atre Education: अंग्रेजी में ‘अंगूरी भाभी’ का है हाथ तंग पर असल जिंदगी में खूब पढ़ी लिखी हैं शुभांगी!
एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक करें Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें