Actress Story: टीवी एक्ट्रेस ने सुनाई अपनी दर्दभरी दास्तान, एक ने छीना फोन तो दूसरे ने जंगल में घसीटा
Advertisement

Actress Story: टीवी एक्ट्रेस ने सुनाई अपनी दर्दभरी दास्तान, एक ने छीना फोन तो दूसरे ने जंगल में घसीटा

Ratan Raajputh Story: टीवी जगत की मशहूर एक्ट्रेस रतन राजपूत (Ratan Raajputh) ने हाल ही में अपने जीवन से जुड़ी जानकारी दी है, जिसे जानकर उनके फैंस काफी हैरान हो रहे हैं.

 

Ratan Raajputh

Ratan Rajput Real Life Story: टीवी जगत का मशहूर शो 'अगले जनम मोहे बिटिया ही कीजो' (Agle Janam Mohe Bitiya Hi Kijo) में अहम किरदार निभाने वाली रतन राजपूत (Ratan Raajputh) टीवी की उन अदाकाराओं में से एक हैं जो अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं. रतन राजपूत इन दिनों किसी सीरियल में तो नजर नहीं आ रही हैं लेकिन वो फैंस के बीच लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं. रतन राजपूत ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए लोगों से अपना कनेक्शन बनाया है और इसी कनेक्शन के माध्यम से उन्होंने अपने फैंस को ऐसी बात बताई है कि किसी की भी रूह कांप जाए.

किसी ने रतन का छीना फोन

रतन राजपूत (Ratan Rajput) अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से चर्चा में आ जाती हैं. एक बार फिर रतन राजपूत ने अपनी यादों का पिटारा फैंस के सामने खोल दिया है. एक्ट्रेस ने फैंस को अपने जीवन से जुड़ी एक दर्दनाक दास्तान सुनाई है जिसे याद करके आज भी वो घबरा जाती हैं. रतन राजपूत ने बताया, 'एक दिन मैं मंडी हाउस से वापस घर जा रही थी. रास्ते में मैं अपनी मां से फोन पर बात कर रही थी. इस दौरान मुझे महसूस हुआ कि कोई मेरा फोन छीनने की कोशिश कर रहा है. पहले तो मुझे समझ ही नहीं आया कि मुझे क्या करना चाहिए. इसी बीच वो लड़का मेरा फोन लेकर भाग गया. फोन लेने के लिए मैं भी उस लड़के के पीछे दौड़ने लगी.'

 

 

एक लड़के ने जंगल की तरफ खींचा

आगे रतन राजपूत (Ratan Rajput) ने कहा, 'मैं जोर जोर से चिल्ला रही थी लेकिन कोई भी मेरी मदद के लिए आगे नहीं आया. अचानक मैंने महसूस किया कि उसके पीछे भागते भागते मैं जंगल में आ गई हूं. इस दौरान मुझे एक और लड़का दिखाई दिया. मैंने इस लड़के से मदद मांगी. मदद करने की जगह ये लड़का मुझे जंगल की तरफ खींचने लग गया. मैं समझ गई कि वो दोनों लड़के आपस में मिले हुए थे.'

दो लड़कों ने बचाया

रतन राजपूत (Ratan Rajput) ने बताया, 'मैंने उस लड़के के चंगुल से बाहर आने की कोशिश की. वो लड़का बार बार बोल रहा था कि आ तुझे फोन देता हूं. इसी बीच वहां पर NIFT के 2 लड़के आ गए. ये दोनो लड़के बाइक पर थे. इन दोनों लड़कों ने मेरी मदद की. एक ने उन लड़कों पर हमला किया और एक ने मुझे बचाया. अगर वो लड़के मेरी मदद न करते तो पता नहीं उस दिन मेरे साथ क्या हो जाता. मैं अखबार की खबरों का हिस्सा बन जाती. इस घटना से बाहर निकलने में मुझे बहुत समय लग गया. मैं आज भी वो दिन याद करके डर जाती हूं. अगर उस दिन कुछ हो जाता तो शायद मैं जिंदा ही नहीं रह पाती.'

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news