Tv Serial Trend Change: इन 3 वजहों ने बदला टीवी सीरियल्स का कॉन्सेप्ट, सुपरनेचुरल शोज के आगे फीका पड़ा सास बहू ड्रामा
Saas Bahu Drama सीरियल्स को अब सुपरनैचुरल सीरियल्स ने रिप्लेस कर दिया है. इन शोज की कहानी लोगों को खूब पसंद आ रही हैं और देखते ही देखते ये लोगों की पसंद बनते जा रहे हैं. जानिए इन सीरियल्स का दबदबा इतना ज्यादा देखते ही देखते क्यों बढ़ता जा रहा है.
Trending Photos
)
Serial Trend Change: एक वक्त था जब टीवी पर सास बहू सीरियल्स (Saas Bahu Drama) छाए रहते थे. जिसमें कुछ सीरियल्स तो ऐसे आए कि उन्होंने सालों साल टीवी की दुनिया में राज किया. इसमें क्योंकि 'सास भी कभी बहू थी' से लेकर 'कहानी घर-घर की' सीरियल शामिल है. लेकिन देखते ही देखते ये सीरियल्स ऑफ एयर हो गए और फिर रोमांटिक सीरियल्स ने इन सीरियल्स को रिप्लेस कर दिया. लेकिन शोज भी ज्यादा दिनों तक लोगों के दिलों में घर नहीं कर सका. इन सीरियल्स को अब सुपरनेचुरल सीरियल्स ने रिप्लेस कर दिया है. इन शोज की कहानी लोगों को खूब पसंद आ रही है और देखते ही देखते ये लोगों की पसंद बनते जा रहे हैं. जानिए इन सीरियल्स का दबदबा इतना ज्यादा देखते ही देखते क्यों बढ़ता जा रहा है.