'वड़ा पाव गर्ल' की खूबसूरती देखते रह गए अनिल कपूर, चमचमाती साड़ी में स्टेज पर आईं चंद्रिका गेरा दीक्षित
Advertisement
trendingNow12302156

'वड़ा पाव गर्ल' की खूबसूरती देखते रह गए अनिल कपूर, चमचमाती साड़ी में स्टेज पर आईं चंद्रिका गेरा दीक्षित

Bigg Boss OTT 3:  बिग बॉस ओटीटी 3 के ग्रैंड प्रीमियर में चंद घंटे बाकी है. ऐसे में जियो ने 'वड़ा पाव गर्ल' उर्फ चंद्रिका गेरा दीक्षित का वीडियो शेयर कर दिया है जहां उनका कातिलाना लुक देख अनिल कपूर भी तारीफ करने लगे. चलिए दिखाते हैं वीडियो.

'वड़ा पाव गर्ल' की खूबसूरती देखते रह गए अनिल कपूर, चमचमाती साड़ी में स्टेज पर आईं चंद्रिका गेरा दीक्षित

'बिग बॉस ओटीटी 3' की कंफर्म कंटेस्टेंट 'वड़ा पाव गर्ल' उर्फ चंद्रिका गेरा दीक्षित का नया प्रोमो सामने आया है. जहां वह बिल्कुल अप्सरा के लुक में नजर आ रही हैं. उनकी खूबसूरती देख अनिल कपूर भी तारीफ करने को मजबूर हो गए. दिल्ली की 'वड़ा पाव गर्ल' ने स्टेज पर आते ही तूफान मचा दिया. चलिए दिखाते हैं आखिर उन्होंने किसपर हथौड़ा चलाया.

'बिग बॉस ओटीटी 3' का ग्रैंड प्रीमियर 21 जून 2024 से है. इस बार करण जौहर या सलमान खान होस्ट नहीं है. बल्कि अनिल कपूर ने पहली बार इस राह में एंट्री की है. वह सीजन 3 को होस्ट करने वाले हैं. अब देखना ये होगा कि फैंस को उनका ये अंदाज कैसा लगता है.

अनिल कपूर भी तारीफ करते नहीं थके
'बिग बॉस ओटीटी 3' से 'वड़ा पाव गर्ल' का नया वीडियो सामने आया है. जहां उनका चेहरा आधा ही दिखाया गया है. लेकिन चंद्रिका दीक्षित को पहचाना फैंस के लिए बाए हाथ का काम था. वह पर्पल साड़ी में इस दौरान नजर आईं. उनका ये अंदाज देखते ही अनिल कपूर भी फिदा हो गए और उनकी तारीफ में कहा, 'मैं तो आपको देखता ही रह गया.'

चंद्रिका दीक्षित ने क्यों चलाया हथौड़ा
'वड़ा पाव गर्ल' गर्ल को स्टेज पर अनिल कपूर ने एक टास्क दिया. जहां उन्हें कुछ सवालों के जवाब देते हुए बॉक्स पर हथौड़ा चलाना था. अनिल कपूर पूछते हैं, 'आप पर कई इल्जाम लगे हैं. आपने पैसे देखकर ब्लॉग करवाए.' चंद्रिका इस सवाल पर हथौड़ा चलाती हैं कि उनके पास हराम की कमाई नहीं है. फिर अगले सवाल पर वह कहती हैं कि जब रक्षक ही भक्षक बन जाए तो क्या करेगा इंसान.

बिग बॉस OTT 3: 'झक्कास' दिखे अनिल कपूर और मुनव्वर फारूकी, दिल्ली की 'वड़ा पाव गर्ल' की एंट्री कंफर्म

वायरल 'वड़ा पाव गर्ल' 
पिछले कुछ महीनों में दिल्ली की रहने वाली चंद्रिका गेरा दीक्षित काफी वायरल हुई हैं. दिल्ली में वह वड़ा पाव का ठेला लगाया करती थीं. उनके वीडियो इतने वायरल हुए कि वह घर घर में छा गईं. उनका फेम ही उन्हें Bigg Boss OTT 3 तक ले आया है.  

Trending news