जब शराब पीकर आउट ऑफ कंट्रोल हो गए ‘संस्कारी बाबूजी’ Alok Nath, फ्लाइट में मचाया था जमकर हंगामा
Alok Nath Facts: मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अलोक नाथ के साथ काम कर चुके कई स्टार्स ऐसा दावा करते आए हैं कि शराब पीने के बाद अलोक नाथ बेकाबू हो जाते हैं. एक्टर से जुड़ा ऐसा ही एक किस्सा है.
Trending Photos

Alok Nath Controversy: एक्टर आलोक नाथ (Alok Nath) को टीवी सीरियल्स और फिल्मों में ‘संस्कारी बाबूजी’ का रोल निभाते आपने अक्सर देखा होगा. एक्टर ने कई चर्चित फिल्मों में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया है इनमें - 'हम साथ-साथ हैं', 'हम आपके हैं कौन', 'परदेस', 'मैंने प्यार किया' और 'विवाह' जैसी फिल्में शामिल हैं. फिल्मों में और टीवी सीरियल्स में पिता, ससुर और अन्य पिता तुल्य रोल्स निभाने वाले अलोक नाथ का नाम कई बड़ी कंट्रोवर्सीज से भी जुड़ चुका है. 90 के दशक के चर्चित टीवी सीरियल ‘तारा’ की राइटर-प्रोड्यूसर विनीता नंदा ने अलोक नाथ पर एक बड़ा आरोप लगाया था.