आध्यात्मिक गुरु सदाशिव जोशी का दावा, Sushant को दी गई थी Healing Therapy
बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के निधन के दो महीने बीत जाने के बाद भी उनकी मौत का सच सामने नहीं आ पाया है. इसी बीस Thane के रहने वाले आध्यात्मिक गुरु Sadashiv Joshi ने दावा किया है कि Sushant Healing therapy दी गई थी.