डेली कितने सारे डांस के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं. ऐसा ही एक वीडियो, जिसमें एक लड़का शादी में बॉलीवुड सॉन्ग 'तोबा-तोबा' पर क्या गजब का डांस करता हुआ नजर आ रहा है. उसके डांस स्टेप्स गाने के हूक स्टेप्स से मैच होते हैं. उसके मूव्स देखकर वहां मौजूद लोग भी रह गए हक्का-बक्का. ये वीडियो देखें..