AAP's First Candidate List For Delhi Polls: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए महीन चाल चलते हुए अपने 11 प्रत्याशियों का चुनाव किया है. केजरीवाल अपने उम्मीदवारों को चुनने में उनके 'जीत के इतिहास' की बजाय 'जनता के बीच मौजूदा छवि' को तरजीह दे रहे हैं.
Trending Photos
Delhi Assembly Election 2025 News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने आम आदमी पार्टी (आप) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल के आवास के बाहर उनके खिलाफ प्रदर्शन आयोजित किया था. उसी बीच केजरीवाल ने आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अपनी पार्टी के 11 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी.
केजरीवाल ने 11 उम्मीदवारों के नाम से विरोधी-करीबी सबको चौंकाया
त्योहारों और आप सरकार के प्रोटेस्ट में बिजी भाजपा के नेताओं के सामने केजरीवाल ने 'खेला होबे' के अपने ऐलान से साफ तौर पर सबको चौंका दिया. भाजपा के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने आप संयोजक अरविंद केजरीवाल के खिलाफ प्रदर्शन में आरोप लगाया कि दिल्ली के मुख्यमंत्री के तौर पर उनके द्वारा पहले इस्तेमाल किए गए आधिकारिक बंगले के नवीनीकरण में 'अत्यधिक आलीशान वस्तुओं' का इस्तेमाल किया गया है.
केजरीवाल के आवास के पास विरोध प्रदर्शन में जुटे थे भाजपा के दिग्गज
भाजपा के कई सांसदों, पार्टी की दिल्ली इकाई के प्रमुख वीरेंद्र सचदेवा और विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता ने फिरोज शाह रोड स्थित केजरीवाल के मौजूदा आवास के नजदीक विरोध प्रदर्शन किया. इस सप्ताह की शुरुआत में आम आदमी पार्टी को छोड़कर भाजपा में शामिल हुए दिल्ली के पूर्व मंत्री कैलाश गहलोत भी इसमें शामिल हुए थे. वहीं, दिल्ली में विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले ही आप ने उम्मीदवारों की अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी.
फ्लैगस्टाफ रोड स्थित 'शीशमहल' को छोड़ चुके हैं अरविंद केजरीवाल
भाजपा नेताओं ने दिल्ली के 6, फ्लैगस्टाफ रोड स्थित बंगले को 'शीशमहल' बताते हुए दावा किया कि वहां पाई गई अत्यधिक महंगी घरेलू सामान लोक निर्माण विभाग (PWD) द्वारा उपलब्ध नहीं कराई गई थीं. हालांकि, भ्रष्टाचार के मामले में जमानत पर जेल से बाहर निकले केजरीवाल ने इस साल अक्टूबर में दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देकर वह बंगला खाली कर दिया था. अब इस बंगले में दिल्ली की नई सीएम आतिशी रहती हैं.
भाजपा-कांग्रेस के मुकाबले पर्सेप्शन की फाइट में केजरीवाल ने ली बढ़त
अरविंद केजरीवाल की स्ट्रैटजी यही है कि सीएम पोस्ट आतिशी को देकर वह खुद जनता से कनेक्ट हो गए हैं. आप के बड़े नेता लाइम लाइट से दूर होकर लगातार जनता तक पहुंच रहे हैं. केजरीवाल और उनकी तरह ही जमानत पर जेल से बाहर आए मनीष सिसोदिया भी मंत्री के पद के बगैर सीधे ग्राउंड पर काम शुरू कर दिया था. अब आप कैंडिडेट्स की पहली लिस्ट घोषित करने साथ ही केजरीवाल ने दिल्ली में भाजपा और कांग्रेस के मुकाबले पॉलिटिकल पर्सेप्शन की फाइट में बढ़त ले ली है.
पहली कैंडिडेट लिस्ट में क्या है खास? केजरीवाल ने अपनाई कैसी रणनीति
लोकसभा चुनाव 2024 में दिल्ली की सातों सीटों पर मिली नाकामी और एक के बाद एक साथ छोड़ते दिग्गज करीबी नेताओं को देखते हुए अरविंद केजरीवाल ने नई रणनीति अपनाई है. भ्रष्टाचार के मामले में जमानत पर तिहाड़ से बाहर आते ही पहले अरविंद केजरीवाल और फिर मनीष सिसोदिया ने सरकारी कामकाज में उलझने के मुकाबले चुनाव से पहले पार्टी के कील-कांटे दुरुस्त करने को बेहतर समझा. दोनों नेताओं ने अब पहली कैंडिडेट लिस्ट के साथ अपनी पार्टी के लोगों को भी हैरान कर दिया है. साथ ही अपने कुछ विधायकों और उनके समर्थकों को परेशान भी कर दिया.
केजरीवाल ने 3 विधायकों का टिकट काटा, चुनाव में हारे नेताओं को टिकट
दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले ही जारी उम्मीदवारों की पहली सूची में केजरीवाल ने अपने 3 मौजूदा विधायकों के टिकट काटकर बड़ा संकेत दे दिया है. उन्होंने अपने कदम से साफ किया है कि इस बार 10 साल की एंटी इनकंबेंसी से निपटने के लिए खराब फीडबैक वाले नेताओं को बड़े पैमाने पर दरकिनार किया जा सकता है. कैंडिडेट लिस्ट का एनालिसिस करें तो साफ पता चलता है कि आप ने अपने तीन चुनाव जीते हुए नेताओं का टिकट काटा तो पांच साल पहले चुनाव हारने वाले छह नेताओं को उम्मीदवार भी बनाया है.
किराड़ी, मटियाला और सीलमपुर में केजरीवाल ने उठाए दिलचस्प कदम
आम आदमी पार्टी ने पिछली बार यानी विधानसभा चुनाव 2020 में जीतने वाले तीन विधायकों का टिकट काटा है. इनमें किराड़ी से ऋतुराज झा, मटियाला से गुलाब सिंह यादव और सीलमपुर से अब्दुल रहमान का नाम शामिल है. ऋतुराज और गुलाब सिंह की जगह उन नेताओं को तरजीह देना दिलचस्प है क्योंकि उन्हें टिकट दिया गया है जो पांच साल पहले इनसे ही चुनाव हार गए थे. वहीं, सीलमपुर से मैदान में जुबैर अहमद चौधरी को उतारा गया है. उनके पिता मतीन अहमद कांग्रेस के टिकट पर चुनाव हार गए थे.
तीन विरोधी उम्मीदवारों को अपने पाले में लाकर एक तीर से साधे दो निशाने
आम आदमी पार्टी सूत्रों के मुताबिक, इन तीनों ही सीटों पर विधायकों के कामकाज से जनता संतुष्ट नहीं थी. वहीं, विधानसभा क्षेत्र के लोगों के बीच पांच साल पहले चुनाव हार चुके उम्मीदवारों के प्रति सहानुभूति की लहर थी. ऐसे सियासी हालात में केजरीवाल और उनकी टीम ने उन तीनों उम्मीदवारों को अपने पाले में लाकर एक तीर से दो निशाने साधने की कोशिश की. अपनी जीत के अनुमान को मजबूत करने के साथ ही केजरीवाल ने भाजपा और कांग्रेस जैसी विरोधी पार्टियों पर सियासी पलटवार भी किया.
ये भी पढ़ें - AAP First List: दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए AAP के स्पेशल 11, पहली सूची में छिपी जीत की रणनीति?
11 नामों में से 6 ऐसे उम्मीदवार, जिन्होंने पिछली बार चखा था हार का स्वाद
आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष गोपाल राय ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट में जिन 11 नामों का ऐलान किया उनमें से 6 ऐसे हैं जो पिछली बार भी चुनाव लड़े थे और उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा था. केजरीवाल ने पिछले बार भाजपा से मुकाबले में हार का सामना करने वाली सीटों पर उम्मीदवार नहीं बदले हैं. विश्वास नगर से पिछली बार हार चुके दीपक सिंघला और रोहतास नगर में हार गईं सरिता सिंह पर दोबारा भरोसा जताया गया है. वहीं, बदरपुर से राम सिंह नेता पर दांव लगाया गया है. तीनों ही उम्मीदवार बेहद करीबी मुकाबले में भाजपा कैंडिडेट से चुनाव हार गए थे.
ये भी पढ़ें - Explained: 'गोवा के रक्षक' की कहानी, जिनका पार्थिव शरीर 400 साल से संभालकर रखा गया है
'जीत के इतिहास' की बजाय ' जनता के बीच उनकी मौजूदा छवि' को तरजीह
दिल्ली की राजनीति के जानकारों के मुताबिक, अरविंद केजरीवाल ने प्रत्याशियों का चुनाव करते हुए अब तक की सबसे महीन सियासी चाल चली है. इस बार वह नेताओं के 'जीत के इतिहास' की बजाय ' जनता के बीच उनकी मौजूदा छवि' को तरजीह देते दिखे हैं. हाल ही में अरविंद केजरीवाल ने सार्वजनिक तौर पर कहा था कि वह जनता से मिले फीडबैक और जीत की संभावना को देखते हुए टिकट बांटने वाले हैं. उन्होंने साफ तौर पर माना है कि इस बार दिल्ली का चुनाव पहले के मुकाबले ज्यादा टफ होगा और आप के नेताओं-कार्यकर्ताओं को अधिक मेहनत करनी होगी.
तमाम खबरों पर नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Hindi News Today और पाएं Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी. देश-दुनिया की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और रहें अपडेटेड!