Ireland Riots Reason: चाकूबाजी के बाद सुलगा आयरलैंड, शरणार्थी क्यों बने विलेन? पढ़िए हिंसा की पूरी कहानी
Advertisement
trendingNow11977500

Ireland Riots Reason: चाकूबाजी के बाद सुलगा आयरलैंड, शरणार्थी क्यों बने विलेन? पढ़िए हिंसा की पूरी कहानी

Ireland Refugee Issue: चाकू से हमले की एक घटना से डबलिन में दंगा क्यों भड़क गया, ये सवाल काफी अहम है. आइए जानते हैं कि आयरलैंड में इतना तनाव क्यों है?

Ireland Riots Reason: चाकूबाजी के बाद सुलगा आयरलैंड, शरणार्थी क्यों बने विलेन? पढ़िए हिंसा की पूरी कहानी

Ireland Riots News In Hindi: आयरलैंड की राजधानी डबलिन में छोटे बच्चों पर चाकू से हमले के बाद दंगा भड़क गया. गुस्साई भीड़ ने पुलिस की कार, डबल डेकर बस को जला दिया. यही नहीं एक होटल और रेस्टोरेंट की खिड़कियां तोड़ दी. पुलिस के मुताबिक, डबलिन के पार्नेल स्क्वायर पर एक व्यक्ति ने कई लोगों पर हमला कर दिया था. पुलिस को मिली जानकारी के मुताबिक, 5 साल के एक बच्चे, 6 साल की बच्ची के साथ एक महिला को गंभीर चोटें आईं. हालांकि, अब हालात काबू में हैं. पुलिस ने दंगे के बाद 34 लोगों को गिरफ्तार किया है. आइए जानते हैं कि ये दंगा क्यों भड़का और आयरलैंड की शरणार्थी समस्या क्या है?

प्रदर्शन के बाद भड़का दंगा

आयरलैंड के डबलिन में चाकूबाजी की घटना सामने आई है, जिसमें तीन बच्चों समेत पांच लोग घायल हो गए. चाकूबाजी के बाद घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है. चाकूबाजी के बाद वहां उग्र प्रदर्शन हुआ और बाद में दंगा भड़क गया. डबलिन में चाकूबाजी की घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई. जिसके बाद प्रदर्शनकारियों और पुलिस में झड़प हो गई.

कैसे भड़की दंगे की चिंगारी?

इस दौरान उग्र प्रदर्शनकारियों ने एक पुलिस की गाड़ी और बस में आग लगा दी. प्रदर्शनकारियों को काबू करने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े. पुलिस का कहना है कि हमलावर ने कई लोगों पर हमला किया था. इस घटना में घायल हुई महिला और दो बच्चों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

शरणार्थी समस्या क्या है?

गौरतलब है कि शरणार्थियों की समस्या आयरलैंड में बढ़ती जा रही है. आयरलैंड में सूडानी, रोहिंग्या, सोमालिया और सीरिया के शरणार्थी सबसे ज्यादा हैं. वहां की सरकार लिबरल है और शरणार्थियों के आयरलैंड में आने से रोकने के लिए रोक नहीं लगाती है. शरणार्थियों के प्रति उसका रुख नरम है. इसी का विरोध राइट विंग वाले करते हैं. राइट विंग वालों का कहना है कि शरणार्थियों की वजह से आयरलैंड के नागरिकों का हक मारा जा रहा है. क्राइम बढ़ रहा है. दूसरी तरफ ये आरोप लगाया जा रहा है कि दंगा राइट विंग वालों के प्रदर्शन के कारण भड़का है.

चाकूबाजी क्यों हुई?

डबलिन की पुलिस का मानना है कि इस चाकूबाजी का देश की बड़ी समस्याओं से कोई लेना-देना नहीं है. इसके अलावा अभी तक कोई टेरर लिंक भी सामने नहीं आया है. किसी आतंकी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है. मामले की जांच की जा रही है. हालांकि, अभी तक ये साफ नहीं हो पाया है कि इस वारदात के पीछे का मकसद क्या था? हमलावर ने क्यों अटैक किया था?

चाकू मारने वाला क्या माइग्रेंट है?

आयरलैंड के लोगों के गुस्से की सबसे बड़ी वजह यही है कि चाकू मारने वाले के माइग्रेंट होने की आशंका है. हालांकि, पुलिस ने अभी तक आरोपी की पहचान उजागर नहीं की है. पुलिस को शक है कि इस घटना में और लोग भी हो सकते हैं. उनकी तलाश की जा रही है. दंगे होने के बाद से पुलिस अब तक करीब 3 दर्जन लोगों को अरेस्ट कर चुकी है.

Trending news