Elections Campaign 2024: पीएम मोदी और अमित शाह समेत बीजेपी के सभी नेता ताबड़तोड़ प्रचार में जुटे हैं. एक तरफ जहां बीजेपी आक्रामक तेवर अपनाए हुए है तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस चुनाव आयोग पर कई गंभीर आरोप लगा रही है. कई विपक्षी नेताओं ने चुनाव आयोग को शिकायतें भी भेज दी हैं.
Trending Photos
PM Narendra Modi Amit Shah: लोकसभा चुनाव 2024 अब अपने शबाब पर पहुंच चुका है. पहले चरण का मतदान हो गया है और दूसरे चरण के लिए प्रचार तेज है. इसी कड़ी में प्रतिक्रियाओं का दौर भी शुरू हो गया है. विपक्षी नेता पीएम मोदी के खिलाफ 'हेट स्पीच' को लेकर मोर्चा खोले हुए हैं. चुनाव आयोग में भी शिकायत की हुई है. इधर पीएम मोदी और अमित शाह एकदम आक्रामक मूड में हैं. मंगलवार को भी अपनी-अपनी चुनावी रैलियों में पीएम मोदी और अमित शाह यहां तक कि राजनाथ सिंह भी विपक्ष पर गरम ही नजर आए.
छत्तीसगढ़ में पीएम मोदी ने एक बार फिर कांग्रेस को घेरा है. इसके आलावा राजस्थान के टोंक में भी उन्होंने एक चुनावी रैली में कांग्रेस को तुष्टिकरण पर घेरा. उधर अमित शाह ने पश्चिम बंगाल में अवैध घुसपैठ का मामला उठाया.
छत्तीसगढ़ में एक रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि वह अपना भ्रष्टाचार छिपाने के लिए हिंसा को बढ़ावा देती रही है. महासमुंद लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत धमतरी जिले के श्यामतराई गांव में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए राज्य की जनता से वादा किया कि वह माओवाद और नक्सलवाद को जड़ से समाप्त करके रहेंगे. प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस जब भी सत्ता में आई है उसने विकास को पटरी से उतारने का काम किया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस और विकास साथ-साथ चल ही नहीं सकते हैं, कांग्रेस जहां-जहां सरकार में रही वहां हिंसा और भ्रष्टाचार चरम पर पहुंच गया. अपना भ्रष्टाचार छिपाने के लिए कांग्रेस हिंसा को बढ़ावा देती रही है.
'हनुमान चालीसा सुनना भी गुनाह'
वहीं राजस्थान के टोंक में एक चुनावी सभा में उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि वह दलितों, पिछड़ों और आदिवासियों के आरक्षण को मजहब के आधार पर मुसलमानों को देना चाहती थी. उन्होंने एक बार फिर आरोप लगाया कि कांग्रेस ने अपने चुनावी घोषणापत्र में लोगों का धन छीनकर अपने 'खास' लोगों में बांटने की 'गहरी साजिश' रची है. मोदी ने कहा कि देश में दलितों, पिछड़ों व आदिवासियों का आरक्षण न खत्म होगा न ही उसे धर्म के नाम पर बांटने दिया जाएगा. प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस के राज में अपनी आस्था का पालन करना भी मुश्किल हो जाता है और उसके राज में हनुमान चालीसा सुनना भी गुनाह हो जाता है. मोदी ने कांग्रेस के खिलाफ यह टिप्पणी उस दिन की जबकि देश भर में हनुमान जयंती मनाई जा रही है.
'तुष्टिकरण की राजनीति का पर्दाफाश'
इसी रैली में पीएम ने आगे यह कहा कि जब कांग्रेस और उसका गठबंधन सत्ता में था तो ये लोग दलितों, पिछड़ों के आरक्षण में सेंधमारी कर वोट बैंक की राजनीति के लिए अपनी खास जमात को अलग से आरक्षण देना चाहते थे, जो संविधान के बिलकुल खिलाफ है. उन्होंने कहा कि आरक्षण का जो हक बाबा साहब ने दलित, पिछड़ों और आदिवासियों को दिया कांग्रेस और उसका गठबंधन उसे मजहब के आधार पर मुसलमानों को देना चाहते थे.'' प्रधानमंत्री ने कहा, ''कांग्रेस की इन साजिशों के बीच मोदी आपको गारंटी दे रहा है कि दलितों, पिछड़ों व आदिवासियों का आरक्षण खत्म नहीं होगा. ये मोदी की गारंटी है. पीएम ने कहा कि दो-तीन दिन पहले मैंने कांग्रेस की इस वोटबैंक और तुष्टिकरण की राजनीति का पर्दाफाश किया था. इससे कांग्रेस को इतनी मिर्ची लगी है कि वे हर तरफ मुझे गालियां देने में जुटे हैं.
फिर दोहराई संविधान वाली बात
संविधान बदलने के कांग्रेस के आरोपों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फिर से बड़ा बयान दिया है. उन्होंने प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा कि मोदी क्या बाबा साहब अंबेडकर भी आकर कहें तो संविधान नहीं बदल सकता. छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले के जेठा गांव में आयोजित जनसभा में प्रधानमंत्री मोदी ने छत्तीसगढ़ी भाषा में स्थानीय लोगों का अभिवादन किया. उन्होंने कहा कि जब भी चुनाव आता है, तो कांग्रेस वाले एक ही घिसी-पिटी टेप रिकॉर्डर बजाते रहते हैं. बीजेपी वाले आएंगे, संविधान खत्म कर देंगे, बीजेपी वाले आएंगे, आरक्षण खत्म कर देंगे. कितने दिनों तक झूठ चलाते रहोगे. मेरी एक बात याद रखिए, मोदी तो छोड़िए, खुद बाबा साहेब अंबेडकर भी आकर कहें तो भी कोई संविधान नहीं बदल सकता.
अवैध घुसपैठ से मुक्ति की गारंटी: अमित शाह
उधर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को कहा कि यदि 2019 के लोकसभा चुनाव में पश्चिम बंगाल में बीजेपी के 18 सीटें जीतने से अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन का मार्ग प्रशस्त हो सकता है, तो इस बार 35 सीटें जीतने से निश्चित रूप से अवैध घुसपैठ से मुक्ति की गारंटी मिलेगी. उत्तर दिनाजपुर जिले के रायगंज लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत करणदिघी में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा, “पश्चिम बंगाल के लोगों ने 2019 में बीजेपी उम्मीदवारों के लिए बड़ी संख्या में मतदान किया. इसके बाद, अयोध्या में राम मंदिर एक वास्तविकता बन गया. अगर इस बार यह संख्या (बीजेपी के सीटों की) 35 हो जाती है, तो पश्चिम बंगाल के लोगों को अवैध घुसपैठ के खतरे से मुक्ति मिल जाएगी. गृह मंत्री के 20 मिनट के भाषण में अवैध घुसपैठ का मुद्दा उन्होंने जोर-शोर से उठाया.
कांग्रेस ने भारत को हिंदुओं और मुसलमानों में बांटने की राजनीति की: राजनाथ सिंह
इसके अलावा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि कांग्रेस ने भारत के धर्मनिरपेक्ष ताने-बाने को नष्ट कर दिया. उसने हिंदुओं और मुसलमानों को बांटने की राजनीति की. रक्षा मंत्री खूंटी लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी और केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा के नामांकन के बाद पतरा मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि झारखंड के सीएम के तौर पर और केंद्र में मंत्री के रूप में अर्जुन मुंडा के योगदान को सबने देखा है. बेदाग छवि का ऐसा कर्मठ नेता जिस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करता है, वह उस क्षेत्र के लिए गौरव की बात है. राजनाथ सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही हैं, जिन्होंने झारखंड के सपूत नायक भगवान बिरसा मुंडा को सम्मान दिया. वह गौरव के प्रतीक हैं. समाज की अंतिम सीढ़ी पर बैठे लोगों को सम्मान देना, यह काम अगर कोई कर रहा है तो हमारी सरकार कर रही है. प्रधानमंत्री मोदी ने देश को बनाने के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित कर रखा है.