Explainer: क्‍या है IRRA प्‍लेटफॉर्म? ज‍िसके आने के बाद कम हो जाएगा न‍िवेशकों का र‍िस्‍क
Advertisement
trendingNow11977979

Explainer: क्‍या है IRRA प्‍लेटफॉर्म? ज‍िसके आने के बाद कम हो जाएगा न‍िवेशकों का र‍िस्‍क

IRRA Platform: आईआरआरए प्लेटफॉर्म को इन्‍वेस्‍टर्स के र‍िस्‍क को कम करने के ल‍िए शुरू क‍िया गया है. सिक्योरिटी मार्केट में टेक्‍नोलॉजी पर निर्भरता बढ़ने के साथ ट्रेडिंग मेंबर्स के सिस्टम में टेक्‍न‍िकल ग्‍ल‍िच की घटनाएं बढ़ी हैं.

Explainer: क्‍या है IRRA प्‍लेटफॉर्म? ज‍िसके आने के बाद कम हो जाएगा न‍िवेशकों का र‍िस्‍क

What is IRRA: इन्वेस्टर रिस्क रिडक्शन एक्सेस (IRRA) ऐसा प्‍लेटफॉर्म है ज‍िससे न‍िवेशकों को सेफ्टी म‍िलेगी. इसे BSE, NSE, NCDEX, MCX समेत देश के कई स्टॉक एक्सचेंज ने इनवेस्‍टर्स के र‍िस्‍क को कम करने के ल‍िए लॉन्‍च क‍िया है. प‍िछले द‍िनों इसे सेबी (SEBI) चेयरपर्सन माधबी पुरी बुच की तरफ से इसे पेश क‍िया गया. अगर आप भी मार्केट में न‍िवेश करते हैं तो आईआरआरए (IRRA) प्‍लेटफॉर्म के जर‍िये र‍िस्‍क कम कर सकते हैं. आइए जानते हैं क्‍या है IRRA और यह कैसे काम करता है?

IRRA प्लेटफार्म क्या है?

आईआरआरए प्लेटफॉर्म को इन्‍वेस्‍टर्स के र‍िस्‍क को कम करने के ल‍िए शुरू क‍िया गया है. सिक्योरिटी मार्केट में टेक्‍नोलॉजी पर निर्भरता बढ़ने के साथ ट्रेडिंग मेंबर्स के सिस्टम में टेक्‍न‍िकल ग्‍ल‍िच की घटनाएं बढ़ी हैं. इसे शुरू करने का मकसद निवेशकों को तकनीकी द‍िक्‍कत या अप्रत्याशित आउटेज के मामले में आईआरआरए प्लेटफॉर्म के जर‍िये ओपन पोज‍िशन को क्लोज करने और पेंड‍िंग ऑर्डर को कैंस‍िल करने का मौका देता है. सेबी चेयरपर्सन ने भी कहा क‍ि इस प्लेटफॉर्म को मार्केट में न‍िवेश करने वाले न‍िवेशकों का र‍िस्‍क कम करने के ल‍िए डिजाइन किया गया है.

जरूरत क्‍यों पड़ी?
सिक्योरिटी मार्केट में लगातार टेक्‍नोलॉजी पर बढ़ी निर्भरता से ट्रेडिंग मेंबर्स के सिस्टम में गड़बड़ियों के मामले बढ़ रहे हैं. ट्रेडिंग सर्व‍िस में परेशानी और अलग-अलग तरह से निवेशकों की श‍िकायतें बढ़ गईं. इस प्‍लेफॉर्म के जर‍िये निवेशकों को वायरलेस टेक्नोलॉजी के जर‍िये इंटरनेट बेस्‍ड ट्रेडिंग और सेफ्टी ट्रेडिंग, सदस्यों के लिए उपलब्ध है. यह प्‍लेटफॉर्म एल्गो ट्रेडिंग और इंस्‍टीट्यूशनल कस्‍टमर के ल‍िए उपलब्‍ध नहीं होगा. लॉन्‍य के समय बुच ने कहा क‍ि हम यह उम्‍मीद करते हैं क‍ि आईआरआरए स‍िस्‍टम को हमें कभी यूज करने की जरूरत नहीं पड़े. लेक‍िन यह एक ऐसा सेफ्टी नेट है जो एक ट्रैपेज आर्ट‍िस्‍ट की तरह है. इसका होना जरूरी है.

कैसे यूज करेंगे?
आईआरआरए को ट्रेड‍िंग मेंबर की तरफ से लागू किया जा सकता है जब उन्हें किसी तकनीकी गड़बड़ी का सामना करना पड़े. IRRA तक पहुंचने के लिए प्‍लेटफॉर्म सभी ट्रेडिंग मेंबर के ट्रेड को डाउनलोड करता है. एक लिंक के जर‍िये इंटरनेट ट्रेडिंग या वायरलेस तकनीक का उपयोग करने वाले सेग्मेंट में संभावित नुकसान का मुकाबला निवेशकों को एसएमएस / ईमेल भेजता है. इस ल‍िंक के जर‍िये न‍िवेशक अपने न‍िवेश की स्‍थ‍ित‍ि, ऑर्डर आदि की समीक्षा कर सकते हैं. साथ ही आप इसे बंद करने के ल‍िए भी ऑर्डर कर सकते हैं. न‍िवेशक इसे अपने यूनीक क्‍लाइंट कोड या पैन के माध्‍यम से लॉग-इन कर सकते हैं. इसके ल‍िए आपके ई-मेल या रज‍िस्‍टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा.

माइग्रेशन के र‍िक्‍वेस्‍ट की टाइम ल‍िम‍िट
स्टॉक एक्सचेंजों को आईआरआरए प्लेटफॉर्म पर ट्रांसफर करने की र‍िक्‍वेस्‍ट करने से पहले, ट्रेडिंग मेंबर को प्राइमरी और डीआर साइट को बहाल करने की कोश‍िश करने की जरूरत है. एक ट्रेंड‍िंग मेंबर कारोबारी सत्र शुरू होने से पहले या बाजार शुरू होने के बाद आईआरआरए प्लेटफॉर्म पर ट्रांसफर के लिए ईमेल के जर‍िये स्टॉक एक्सचेंज को जानकारी दे सकता है. लेकिन उस सेग्‍मेंट के बाजार घंटों के निर्धारित समापन से कम से कम ढाई घंटे पहले, जिसमें वह रखता है.

Trending news