हल्दी में करक्यूमिन पाया जाता है जो कैंसर के खतरे को कम करता है. गर्म पानी में हल्दी डालकर पीने से डाइजेशन सही होगा और इम्युनिटी स्ट्रॉन्ग होगी.
गर्म पानी के साथ नींबू और शहद पीना वेट लॉस में मददगार होता है. शहद में मौजूद एंटीबैक्टीरियल संक्रमण से बचाते हैं. वहीं नींबू में विटामिन सी की भरपूर मात्रा होती है. इससे इम्युनिटी मजबूत होती. इसे पीने से पेट से जुड़ी बीमारियों को भी दूर करने में मदद मिलती है.
लहसुन का सेवन हार्ट हेल्थ के लिए अच्छा माना जाता है. हाई कोलेस्ट्रॉल की समस्या में गर्म पानी के साथ लहसुन का सेवन आपको फायदा पहुंचाएगा. इससे कोलेस्ट्रॉल को कम करने में मदद मिलती है. गर्म पानी के साथ कच्चे लहसुन की कली खाने से डाइजेशन अच्छा होगा और कब्ज की समस्या नहीं होगी. हाई ब्लड प्रेशर के मरीजों को भी ये फायदा पहुंचाता है.
रोज सुबह खाली पेट गुड़ खाने के बाद गर्म पानी पीने डाइजेशन बेहतर होता है और इम्यून सिस्टम को मजबूत करने में भी इससे मदद मिलती है.
गर्म पानी के साथ इन चीजों का सेवन आपके लिए बेहद फायदेमंद होगा. इन तरीकों से बॉडी डिटॉक्सिफाई होगी और बीमारियां दूर रहेंगी.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इन नुस्खों की पुष्टि नहीं करता है.)
ट्रेन्डिंग फोटोज़