सर्दियों में सबसे ज्यादा पसंद की जाती हैं ये Dishes, Ananya Panday ने किया टेस्ट
Winters Special Dish: एक्टर चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे ने सर्दियों की कुछ फेमस डिशेज को चखा. आज हम जानेंगे इनकी रेसिपी के बारे में...
Trending Photos

Winters Special Dish: बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे ने हाल ही में सर्दियों की कुछ फेमस डिशेज को टेस्ट किया. उन्होंने अपने बिजी शेड्यूल से कुछ समय निकालकर बेहतरीन खाना खाया. उनका फिगर देख आपको लगता होगा कि अनन्या खुद को फिट रखने के लिए डाइटिंग और मीठे से तो बिल्कुल दूर रहती होंगी. लेकिन ऐसा नहीं है. फिटनेस फ्रीक अनन्या खुट को ऐसा करने से रोक नहीं पाईं. क्या आप जानते हैं कि उनकी थाली में क्या परोसा गया? आइए हम आपको बताते हैं कि सर्दियों का लोकप्रिय व्यंजन गाजर का हलवा अनन्या ने टेस्ट किया. जी हां, अनन्या ने गाजर के हलवे से भरे बाउल की तस्वीर भी शेयर की है. जिसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा "मैं (दिल का इमोजी) तुम," और एक गाजर का इमोजी जोड़ा.