iPhone 14 price drop: iPhone 15 Launch से पहले आईफोन 14 की कीमत अचानक कम हो गई है. फोन को 3 हजार से कम कर दिया गया है. सुनकर आप भी हैरान हो गए होंगे न. आइए बताते हैं कैसे iPhone 14 को इतने सस्ते में खरीदा जा सकता है...
Trending Photos
Apple अगले महीने iPhone 15 सीरीज को लॉन्च करने वाला है. जैसे ही कंपनी अपनी अगली सीरीज को लाता है तो पिछले मॉडल्स की कीमत को कम कर देता है. लेकिन इस बार थोड़ा पहले ही iPhone 14 की कीमत काफी कम हो गई है. फ्लिपकार्ट पर मंथ एंड फेस्ट सेल चल रही है. इस सेल में iPhone 14 की कीमत को काफी कम कर दिया है. अगर आप नया आईफोन लेना चाहते हैं और बजट कम है तो आज सबसे अच्छा मौका है. फोन को 3 हजार से कम कर दिया गया है. सुनकर आप भी हैरान हो गए होंगे न. आइए बताते हैं कैसे iPhone 14 को इतने सस्ते में खरीदा जा सकता है...
iPhone 14 Price Cut
वैसे तो iPhone 14 की MRP 79,900 रुपये है, लेकिन फ्लिपकार्ट पर 67,999 रुपये में बेचा जा रहा है. यानी पूरे 14 परसेंट का डिस्काउंट दिया जा रहा है. फ्लिपकार्ट की तरफ से 11,901 रुपये की छूट मिल रही है. इसके अलावा बैक और एक्सचेंज ऑफर भी है, जिससे फोन की कीमत को काफी कम किया जा सकता है.
iPhone 14 Bank Offer
iPhone 14 को खरीदने के लिए अगर आप HDFC के क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो आपको पूरा 4 हजार रुपये का डिस्काउंट मिलेगा. उसके बाद फोन की कीमत 63,999 रुपये हो जाएगी. इसके अलावा एक्सचेंज ऑफर भी है, जो कीमत को और कम कर देगा.
iPhone 14 Exchange Offer
iPhone 14 पर 61,449 रुपये का एक्सचेंज ऑफर मिल रहा है. अगर आप पुराना फोन एक्सचेंज करते हैं तो इतना ऑफ मिल जाएगा. लेकिन 61,499 रुपये का पूरा ऑफ तभी मिलेगा जब आपके पुराने फोन की कंडीशन अच्छी होगी और मॉडल लेटेस्ट होगा. अगर आप पूरा ऑफ पाने में कामयाब रहे तो फोन की कीमत 2,550 रुपये हो जाएगी. यह इस समय ऐप्पल का लेटेस्ट फोन है, जिसमें धमाकेदार फीचर्स मिलते हैं.