MOTOROLA के इस स्मार्टफोन ने मचाई धूम, देखते ही देखते खत्म हो रहा है स्टॉक, कीमत 20 हजार से कम
Advertisement
trendingNow11989100

MOTOROLA के इस स्मार्टफोन ने मचाई धूम, देखते ही देखते खत्म हो रहा है स्टॉक, कीमत 20 हजार से कम

Motorola g84 5g: मोटोरोला मोटो G84 5G को वीगन लेदर फिनिश के साथ विवा मैजेंटा और मार्शमैलो ब्लू रंग विकल्पों में पेश किया गया है. यह मिडनाइट ब्लू 3डी ऐक्रेलिक ग्लास फिनिश वेरिएंट में भी उपलब्ध है.

MOTOROLA के इस स्मार्टफोन ने मचाई धूम, देखते ही देखते खत्म हो रहा है स्टॉक, कीमत 20 हजार से कम

Motorola g84 5g: Moto G84 Smartphone: Moto G84 5G को हाल ही में लॉन्च किया गया है. इस फोन ने लॉन्चिंग के बाद से ही भारतीय मार्केट में धूम मचा दी है. ये स्मार्टफोन नैनो सिम सपोर्ट के साथ सिंगल स्टोरेज ऑप्शन के साथ आता है जिसमें तीन कलर ऑप्शन मिलते हैं. इसे जमकर खरीदा जा रहा है. अगर आप भी इसे खरीदने का मन बना रहे हैं तो आज हम आपको इसकी खूबियों के बारे में बताने जा रहे हैं. 

स्पेसिफिकेशन और फीचर्स 

मोटोरोला मोटो G84 5G को वीगन लेदर फिनिश के साथ विवा मैजेंटा और मार्शमैलो ब्लू रंग विकल्पों में पेश किया गया है. यह मिडनाइट ब्लू 3डी ऐक्रेलिक ग्लास फिनिश वेरिएंट में भी उपलब्ध है.

Moto G84 5G स्पेसिफिकेशन, फीचर्स

Moto G84 5G में 6.55-इंच फुल-HD+ (2400 x 1080 पिक्सल) pOLED डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz और पीक ब्राइटनेस लेवल 1300 निट्स है. फोन ऑक्टा कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 SoC द्वारा संचालित है जिसमें 12GB रैम और 256GB इनबिल्ट स्टोरेज है. Moto G84 5G Android 13 के साथ आता है और Motorola एक साल के Android अपडेट और तीन साल के सुरक्षा पैच देता है. 

Moto G84 5G की डुअल रियर कैमरा यूनिट में 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 8-मेगापिक्सल का सेंसर शामिल है. फ्रंट कैमरा 16 मेगापिक्सल सेंसर से लैस है. इसमें 33W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी दी गई है. यह धूल और स्पिल प्रोटेक्शन के लिए IP54 रेटिंग के साथ आता है. सुरक्षा के लिए इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. यह 5जी, जीपीएस, ब्लूटूथ, एनएफसी और यूएसबी टाइप सी कनेक्टिविटी को भी सपोर्ट करता है.

मोटो G84 5G: कीमत

Moto G84 5G की कीमत 18,999 रुपये है, इसे फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है. इस कीमत में आमतौर पर इस तरह के फोन नहीं मिलते हैं लेकिन मोटोरोला ने कारनामा कर दिखाया है और ये शानदार फोन मार्केट में उतार दिया है. 

Trending news