Night Lamp: नाइट लैम्प का इससे तगड़ा ऑप्शन आपको कहीं नहीं मिलेगा इसकी कीमत भी बेहद ही कम है, ये वाटरप्रूफ है और ग्राहक इसे ऑनलाइन मंगवा सकते हैं.
Trending Photos
Night Light: मार्केट में कई तरह के नाइट लैम्प मौजूद होते हैं, इनका इस्तेमाल ज्यादातर लोग अपने बेडरूम में करते हैं जिससे रात के समय में थोड़ी-बहुत रोशनी बनी रहे, इतना ही नहीं ये नींद लाने में भी मददगार साबित होती है. हालांकि ये काफी महंगे होते हैं जिनकी कीमत 1000 रुपये से लेकर 5000 रुपये के बीच होती है. कीमत की वजह से इसे ज्यादातर लोग नहीं खरीद पाते हैं लेकिन आप अगर बजट रेंज में एक नाइट लैम्प खरीदना चाहते हैं तो आज हम आपके लिए एक दमदार ऑप्शन लेकर आए हैं. दरअसल ये एक USB लाइट है जो बेहद ही जोरदार है. चलिए इसके बारे में जानते हैं.
कौन सी है ये लाइटिंग
जिस लाइटिंग के बारे में हम बात कर रह हैं उसका आकार तकरीबन 2 सेंटीमीटर का है लेकिन जहां बात आती है रोशनी की तो ये आपको हैरान कर सकती है. दरअसल हजारों रुपये नाइट लैम्प में आप अगर खर्च नहीं करना चाहते हैं तो ये आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकती है. इसका नाम Revwd - USB LED Light Flexible USB Ambient Light Mini USB LED Light है. ये उस समय आपके बड़े काम आती हैं जब आप एक कंट्रोल तरीके से से थोड़ी सी लाइटिंग चाहते हैं जो आंखों में चुभे भी ना साथ ही साथ बिजली का बिल भी बचाए.
कितनी है कीमत और क्या है खासियत
अगर बात करें खासियत की तो ग्राहक इस लाइटिंग को 69 रुपये से भी कम कीमत में खरीद सकते हैं. ये लाइट इतनी किफ़ायती है और यही वजह है कि मार्केट में इसकी इतनी जबरदस्त डिमांड आ रही है. अगर आप इस बारे में नहीं जानते थे तो इसे आप भी ट्राई कर सकते हैं. ये लाइटिंग अमेजन पर उपलब्ध है और इसे खरीदना है तो आपको बस ऑनलाइन इसे परचेज करना पड़ेगा.