Symptoms of heart attack: जिस हार्ट अटैक के चलते मशहूर अदाकारा सुरेखा सीकरी का निधन हुआ, वो बेहद खतरनाक होता है. सीने में तेज दर्द और पसीना आना इसके आम लक्षण हैं...
Trending Photos
बीमारी के मारे ये सितारे/ भूपेंद्र राय : सुरेखा सीकरी वो नाम है, जिन्हें लोग 'दादी सा' के नाम से पहचानते रहेंगे, क्योंकि सुरेखा सीकरी को सबने 'बालिका वधू' में दादी सा के रोल में तो खूब पसंद किया. टेलीविजन में कई हिट शो देने वाली सुरेखा ने साल 1978 में फिल्म "किस्सा कुर्सी का" से डेब्यू किया और आगे चलकर लिटिल बुद्धा, नसीम, सरफरोश, दिल्लगी, जुबैदा, हमको दीवाना कर गए और बधाई हो जैसी कई हिट फिल्में दी, लेकिन 16 जुलाई 2021 को एक गंभीर बीमारी ने इस अभिनेत्री को बॉलीवुड से छीन लिया.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो टेलीविजन के मशहूर शो बालिका वधू की "दादी सा" यानि कि, सुरेखा सीकरी का हार्ट अटैक के चलते 75 साल की उम्र में निधन हुआ. इस खबर में हम हार्ट अटैक के बारे में विस्तार से जानेंगे. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो टेलीविजन के मशहूर शो बालिका वधु की "दादी सा" यानि कि, सुरेखा सीकरी का हार्ट अटैक के चलते 75 साल की उम्र में निधन हुआ. इस खबर में हम हार्ट अटैक के बारे में विस्तार से जानेंगे.
क्या है हार्ट अटैक (what is Heart attack)
Johns Hopkins के मुताबिक, हार्ट अटैक का मेडिकल नाम मायोकार्डियल इंफार्क्शन (Myocardial Infarction) होता है. जिसमें दिल तक ऑक्सीजन और खून पहुंचाने वाली कोरोनरी आर्टरी में ब्लॉकेज आ जाती है. जिससे हार्ट मसल्स को पर्याप्त ऑक्सीजन और खून नहीं मिल पाता और वो डैमेज होने लगती है.
दिल का दौरा पड़ने के लक्षण (Symptoms of Heart Attack)
हेल्थ एक्सपर्ट्स कहते हैं कि हर मरीज में हार्ट अटैक के लक्षण अलग-अलग हो सकते हैं. जैसे-
हार्ट अटैक के कारण - Causes of heart attack
हार्ट अटैक काफी खतरनाक होता है, जिसके कारण जान भी जा सकती है. हाल ही में एक्टर पुनीत राजकुमार और सिद्धार्थ शुक्ला का निधन भी हार्ट अटैक के कारण हुआ था. Johns Hopkins के अनुसार, हार्ट अटैक आने के पीछे निम्नलिखित कारण हो सकते हैं. नीचे जानिए उनके बारे में....
डॉक्टर से कब मदद लेनी है?
हार्ट अटैक के लक्षण दिखने पर तुरंत डॉक्टर के पास जाएं. आपके शरीर में हल्के से शारीरिक बदलाव नजर आने पर ही फौरन डॉक्टर के पास जाने की कोशिश करें. लक्षणों को देखकर इसे अन्य समस्या समझने की गलती ना करें, क्योंकि यह आपके लिए खतरनाक हो सकता है.
हार्ट अटैक से बचने के उपाय
कैसे किया जाता है हार्ट अटैक का इलाज
हार्ट अटैक आने के बाद मरीज की एंजियोप्लास्टी की जाती है. यह एक ऐसी सर्जिकल प्रक्रिया है, जिसमें हृदय की मांसपेशियों तक ब्लड सप्लाई करने वाली रक्त वाहिकाओं को खोला जाता है. मेडिकल भाषा में इन रक्त वाहिकाओं को कोरोनरी आर्टरीज़ कहते हैं. डॉक्टर अक्सर दिल का दौरा या स्ट्रोक जैसी समस्याओं के बाद एंजियोप्लास्टी का सहारा लेते हैं. यह काफी अच्छी ट्रीटमेंट है.
तीन बार मिला नेशनल अवार्ड
सुरेखा सीकरी को सबने 'बालिका वधु' में दादी सा के रोल में तो खूब पसंद किया. लेकिन उनके कई रोल ऐसे हैं, जिनकी वजह से सुरेखा को फेम मिला. परदेस में है मेरा दिल, सात फेरे, बनेगी अपनी बात, सीआईडी जैसे कई धारावाहिकों में सुरेखा सिकरी ने दादी के रोल अदा किए. सुरेखा इतनी शानदार अभिनेत्री थी कि, उन्हें 3 बार नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया जा चुका है. सुरेखा को फिल्म तमस 1988, Mammo (1995) और बधाई हो (2018) के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड दिया गया था.
यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नही है. यह सिर्फ आपको शिक्षित करने के लिए दी गई है.
WATCH LIVE TV