इस खबर में हम आपके लिए लेकर आए हैं मुल्तानी मिट्टी लगाने का सही तरीका (Correct way to apply Multani Mitti) और इसके फायदे...
Trending Photos
Benefits of Multani Mitti: बारिश के मौसम में चेहरे पर पिंपल (Pimple) होना आम समस्या है. कई लोग ऐसे होते हैं, जिनके चेहरे पर पिम्पल्स की समस्या (Pimples problem) सालों रहती है, जब ठीक होती है तो अपने निशाना छोड़ जाती है. जिन्हें दूर करने के लिए लोग तरह-तरह के नुस्खे आजमाते हैं, लेकिन फायदा नहीं मिलता. अगर आप भी अपने चेहरे के दाग-धब्बे और पिंपल के निशान (blemishes and pimple marks) हटाना चाहते हैं तो मुल्तानी मिट्टी (Multani Mitti) का प्रयोग करें.
हम देखते हैं कि कई बार लोगों को यह भी शिकायत आती है कि मुल्तानी मिट्टी (multani mitti) के प्रयोग के बावजूद उनके चेहरे पर एक्ने और पिम्पल्स जाने का नाम नहीं ले रहे. इसके पीछे मुल्तानी मिट्टी लगाने का गलत तरीका (Wrong way to apply Multani Mitti) हो सकता है. जिसकी वजह से आफ फायदा उठाने की जगह नुकसान झेल सकते हैं. इस खबर में हम आपके लिए लेकर आए हैं मुल्तानी मिट्टी लगाने का सही तरीका (Correct way to apply Multani Mitti) और इसके फायदे.
मुल्तानी मिट्टी के साथ कपूर लगाएं (Apply camphor with multani mitti)
आपके चेहरे पर अगर पिंपल्स हैं तो आप मुल्तानी मिट्टी और कपूर से बने पैक को आपको अपने चेहरे पर लगाएं. कपूर की एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं, जो संक्रमण को ठीक करता है और स्किन को हील करने में मदद करता है. इसके प्रयोग से स्किन में कसाव आता है और त्वचा में झुर्रियां, फाइन लाइन्स और दाग-धब्बे दूर होते हैं. आप चाहें तो इस पैक को आप हाथों और पैरों की रंगत निखारने के लिए भी यूज कर सकते हैं.
ऐसे बनाएं पैक
कभी न करें ये गलती
मुल्तानी मिट्टी में नींबू का रस न डालें. अगर ऐसा करते हैं तो चेहरे पर खुजली हो सकती हैं. ये पिम्पल्स होने का कारण भी बन सकते हैं. इसके साथ ही जब मुल्तानी मिट्टी का पैक लगाएं तो उसे पानी से धोएं ना कि सूखने के बाद रगड़कर हटाएं. वहीं मुल्तानी मिट्टी स्किन को ड्राई करता है इसलिए इसे धोने के बाद चेहरे पर मॉश्चराइजर जरूर लगाएं.
ये भी पढ़ें; Remove blackness of neck: गर्दन के कालेपन को तेजी से हटा देते हैं यह घरेलू उपाय, खूबसूरती में लग जाएंगे चार चांद!