Benefits of Ghee: आप भी भैंस और गाय के घी के बीच के अंतर को जानकर अपने लिए सही घी का चुनाव कर सकते हैं. नीचे जानिए....
Trending Photos
Benefits of Ghee: आज हम आपके लिए घी के फायदे लेकर आए हैं. अगर आप घी खाने के शौकनी हैं तो आपके मन में एक सवाल जरूर आता होगा कि 'आखिर सबसे ज्यादा फायदेमंद घी गाय का है या फिर फैंस का' ? आपके इसी सवाल का जवाब हम इस खबर में लेकर आए हैं. घी स्वास्थ्य के लिए बेहद लाभकारी होता है. ये शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य दोनों के लिए बेहतर माना जाता है.
क्या कहते हैं न्यूट्रीशनिस्ट
ओनली माय हेल्थ में छपी खबर के अनुसार, न्यूट्रीशनिस्ट हिमांशु राय बताते हैं कि आमतौर पर गाय का घी और भैंस का घी दोनों ही अच्छे होते हैं, लेकिन गाय के घी के सेवन से सेहत को ज्यादा और बेहतर फायदे मिलते हैं. गाय के घी में विटामिन ए, विटामिन डी और के, कैल्शियम, मिनरल्स, पोटैशियम और फॉस्फोरस के साथ ही एंटीऑक्सीडेंट भी पाया जाता है, इतना ही नहीं गाय के घी में ओमेगा 9 फैटी एसिड भी होता है.
भैंस और गाय के घी में अंतर (Difference Between Buffalo ghee or cow ghee)
गाय के घी के फायदे (Health Benefits of Cow Ghee)
भैंस के घी के फायदे (Buffalo Ghee Health Benefits)
ये भी पढ़ें: Benefits of Naukasana: पेट की चर्बी घटानी है तो करें नौकासन, महिला-पुरुष दोनों के लिए मिलेंगे ये जबरदस्त फायदे
यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.
WATCH LIVE TV