Jimmy Carter had Metastatic Melanoma Disease: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जिमी कार्टर का 100 साल की उम्र में निधन हो गया, वो लंबे वक्त से बीमार थी. उन्‍होंने जॉर्जिया में ही अपने घर में आखिरी सांस ली. उन्हें साल 2022 में नोबेल शांति पुरस्‍कार से नवाजा गया था. उन्हें अपने जीवन में एक खास तरह के कैंसर का सामना करना पड़ा था, जिसे मेटास्टेटिक मेलेनोमा कहा जाता है. आइए समझने की कोशिश करते हैं कि ये बीमारी क्या है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


मेटास्टैटिक मेलानोमा क्या है?


मेटास्टैटिक मेलानोमा, जिसे स्टेज IV मेलानोमा के रूप में भी जाना जाता है, स्किन कैंसर का एक एडवांस फॉर्म है जो तब होता है जब मेलानोमा सेल्स प्राइमरी ट्यूमर से शरीर के दूसरे हिस्से में फैल जाते हैं. ये स्प्रेड लिंफेटिक सिस्टम या ब्लड स्ट्रीम के जरिए हो सकता है, जिससे फेफड़े, लिवर, ब्रेन या हड्डियों जैसे दूर के अंग प्रभावित होते हैं.


मेलानोमा को समझिये


मेलानोमा मेलानोसाइट्स में पैदा होता है, जो सेल्स मेलेनिन का उत्पादन करने के लिए जिम्मेदार होती हैं, वो पिगमेंट जो स्किन को उसका कलर देता है. जबकि ये आमतौर पर त्वचा पर विकसित होता है, ये आंखों या म्यूकस मेंबरेन जैसे एरियाज में भी हो सकता है. शुरुआती स्टेज का मेलानोमा आमतौर पर त्वचा तक ही सीमित होता है और अक्सर इसका असरदार तरीके से इलाज किया जा सकता है. हालांकि, एक बार जब यह मेटास्टेसाइज हो जाता है, तो ट्रीटमेंट ज्यादा जटिल हो जाता है.



मेलानोमा कैंसर कैसे होता है?
मेटास्टेसिस तब होता है जब मेलानोमा सेल्स ऑरिजनल ट्यूमर से टूट जाती हैं और आस-पास के टिश्यूज पर अटैक करती हैं या दूर की जगहों तक जाती हैं. कुछ फैक्टर्स, जैसे ट्यूमर की मोटाई, अल्सरेशन और लिम्फ नोड की भागीदारी, मेटास्टेसिस की आशंका को बढ़ाते हैं.


मेलानोमा के लक्षण
हर इंसान के शरीर में मेटास्टैटिक मेलानोमा के लक्षण अलग-अलग हो सकते हैं, ये इस बात पर डिपेंड करता है कि उसके कौन से ऑर्गन अफेक्टेड हुए हैं. कुछ आम लक्षण इस प्रकार हैं.-



1. स्किन में चेंजेज
त्वचा पर नई गांठ या घाव दिखना, ये अक्सर ऑरिजनल ट्यूमर से बहुत दूर होते हैं.



2. सांस से जुड़े लक्षण
अगर फेफड़े प्रभावित हैं तो लगातार खांसी या सांस लेने में दिक्कत हो सकती है.


3. न्यूरोलॉजिकल लक्षण
अगर ये कैंसर ब्रेन में फैलता है तो सिरदर्द, दौरे या मेमोरी की प्रॉब्लम्स हो सकती हैं.


4. लिवर प्रॉब्लम
अगर ये कैंसर लिवर में फैल जाए तो जॉन्डिस या पेट में सूजन हो सकता है.



डायग्नोसिस और ट्रीटमेंट
इस बीमारी के डायग्नोसिस में सीटी स्कैन, एमआरआई और पीईटी स्कैन जैसे इमेजिंग टेस्ट काम आते हैं, साथ ही सस्पेक्टेड मेटास्टेस की बायोप्सी शामिल हैं. इलाज के विकल्पों में शामिल हैं:-


1. टारगेटेड थेरेपी
दवाएं जो मेलानोमा सेल्स में स्पेसिफिक सीटी स्कैन को टारगेट करती हैं.


2. इम्यूनोथेरेपी
दवाएं जो कैंसर से लड़ने के लिए इम्यून सिस्टम को बढ़ावा देती हैं.


3. कीमोथेरेपी
हालांकि कम कॉमन है, लेकिन इसका यूज कुछ मामलों में किया जा सकता है.


4. सर्जरी या रेडिएशिन थेरेपी
इसका इस्तेमाल लक्षणों या खास मेटास्टेस को मैनेज करने के लिए किया जाता है.

Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मक़सद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.