Hair care TIPS: इस चीज के साथ बालों में लगाएं मेहंदी, तेजी से बढ़ेंगे आपके हेयर, ये समस्याएं भी होंगी दूर
Advertisement

Hair care TIPS: इस चीज के साथ बालों में लगाएं मेहंदी, तेजी से बढ़ेंगे आपके हेयर, ये समस्याएं भी होंगी दूर

Hair care TIPS: अगर आप भी मजबूत और लंबे बाल चाहती हैं तो ये खबर आपके काम की है. 

Hair care TIPS

Hair care TIPS: लंबे बाल रखने के फैशन में आज हर कोई लंबे बाल चाहता है, लेकिन बालों की उचित देखभाल (Hair Care) न होने से वह वे बेजान होने लगते हैं. हेल्थ एक्सपर्ट्स मानते हैं कि बढ़ते प्रदूषण, स्‍ट्रेसफुल लाइफस्‍टाइल और खराब खान-पान हमारे बालों को काफी नुकसान पहुंचाते हैं, ऐसे में इनकी सही देखभाल करना बेहद जरूरी है. इसके लिए मेहंदी एक ऐसा उपाय है, जो इनकी सेहत का खास ख्याल रख सकती है. 

बालों में होने वाली समस्याएं (hair problems)
लोग बालों से संबंधित कई समस्याओं का सामना करते हैं. इनमें बालों का सफेद होना, बालों का पतला होना, बालों का अधिक झड़ना, रूखे और क्षतिग्रस्त बाल और गंजापन आदि शामिल है. इनसे बचने के लिए आप घरलू उपचार भी आजमा सकते हैं, ये बालों को हेल्दी बनाने में मदद करते हैं.

बालों का खास ख्याल रखेगी मेहंदी
बालों का विकास करने के लिए मेहंदी (Heena) एक प्राचीन और बहुत ही कारगर घरेलू उपचार है. बालों को झड़ने से रोकने के लिए सरसों तेल व मेहंदी फायदेमंद होती है. आइए जानते हैं कि किन चीजों के साथ मेहंदी लगाने से बालों को जबरदस्त फायदा मिलता है. 

बालों पर इस तरह लगाएं मेहंदी (Apply henna on hair like this)

4. ड्राई बालों का इलाज
बालों में मेहंदी लगाने से बाल मुलायम होते हैं. इसके लिए आप मेहंदी में अंडे का उपयोग करें. यह मिश्रण बाल को और चमकदार बना देता है. 

  • सबसे पहले मेहंदी के पत्ते को उबालें,
  • अब इसमें मेहंदी पाउडर मिलाएं. 
  • अब बालों में इसे लगाकर कुछ समय के लिए छोड़ दें. 
  • 1 घंटे बाद शैम्पू से बालों को धो ले.

1. रूसी को दूर करें
जब बालों में रुसी की समस्या है तो वह कमजोर होकर टूटने लगते हैं.  इसकी वजह से स्‍कैल्‍प में खुजली की समस्‍या भी शुरू हो जाती है और धीरे-धीरे वालों की ग्रोथ रुक जाती है. बालों की ग्रोथ बढ़ाने और रुसी दूर करने के लिए.

  • सबसे पहले सरसों के तेल में मेहंदी मिलाएं
  • अब इसमें भीगे हुए मेथी के बीज डालकर एक पेस्ट तैयार कर लें.
  • फिर इस पेस्ट को अपने बालों में लगाकर कुछ देर छोड़ दें. 
  • इसके आधे घंटे बाद शैम्पू से धो लें.

2. ऐसे होगी हेयर ग्रोथ 
सबसे पहले मेहंदी की पत्तियों को अच्‍छी तरह पीस लें. 
अब जिंजी तेल के साथ मिलाकर इन्‍हें बालों में लगाएं.
इसके बाद एक घंटे के लिए बालों को ऐसा ही छोड़ दें. 
कुछ ही दिनों में आपके बाल मजबूत और लंबे होने लगेंगे.

पाचन से लेकर पीठ दर्द का इलाज है ये आसन, चर्बी भी करता है कम, जानें करने की आसान विधि

यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.​​

WATCH LIVE TV

Trending news