उड़द की दाल का उपयोग नकसीर की समस्या से भी राहत दिलाता है...
Trending Photos
नई दिल्ली: अगर आप शारीरिक कमजोरी के शिकार हैं तो ये खबर आपके काम आ सकती है. आज हम आपके लिए लेकर आए हैं उड़द की दाल के फायदे. उड़द की दाल में पाए जाने वाले तत्व सिर दर्द, नकसीर, बुखार, सूजन जैसी अनेक बीमारियों से राहत दिलाने में मदद करते हैं. खास बात ये है कि यह दाल न सिर्फ खाने में स्वादिष्ट लगती है, बल्कि यह कई तरह की बीमारियों से बचाती है.
उड़द की दाल में पाए जाने वाले तत्व
उड़द की दाल में कार्बोहाइड्रेट, विटामिन्स, केल्शियम व प्रोटीन पर्याप्त मात्रा में पाए जाते हैं. बवासीर, गठिया, दमा एवं लकवा के रोगियों को इसका सेवन कम करने की सलाह दी जाती है. इसका सेवन करते समय शुद्ध घी में हींग का बघार लगा लेना चाहिए.
इन लोगों को दी जाती है खाने की सलाह
उड़द की दाल में कार्बोहाइड्रेट, विटामिन्स, केल्शियम व प्रोटीन पर्याप्त मात्रा में पाए जाते हैं. इसकी तासीर ठंडी होती है, इसलिए इसका सेवन करते समय शुद्ध घी में हींग का बघार लगा लेना चाहिए. बवासीर, गठिया, दमा एवं लकवा के रोगियों को इसका सेवन कम करने की सलाह दी जाती है.
उड़द की दाल से होने वाले लाभ
पुरुषों के मिलता है ये फायदा
काली उड़द का सेवन करने से यौन शक्ति बढ़ती है और सेक्सुल प्रॉब्लम्स ठीक होती हैं. बताया जाता है कि काली उड़द को पानी में 6 से 7 घंटे के लिये भिगो लें. फिर उसे घी में फ्राई कर के शहद के साथ खाएं. ऐसा करने पर पुरुष की यौन शक्ति बढ़ती है.
ये भी पढ़ें: Beauty tips: आलू के जरिए चेहरे को आसानी से गोरा कर सकते हैं आप, बस ऐसे करना होगा इस्तेमाल
डिस्क्लेमर- खबर में दी गई जानकारी सामान्य जानकारी है. अगर आप किसी भी तरह की बीमारी से ग्रसित हैं तो इस पर करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.