Children Vaccine India: 1 जनवरी से बच्चों को टीका लगाने के लिए registration प्रक्रिया शुरू हुई थी.
Trending Photos
Children Vaccine India: देशभर में 3 जनवरी से 15 से 18 साल की उम्र के बच्चों का टीकाकरण शुरू हो गया है. बच्चों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए ये अभियान शुरू किया गया है. 15-18 साल की उम्र के बच्चे भी इस अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. टीकाकरण के पहले ही दिन यानी 3 जनवरी को 41 लाख 27,468 बच्चों को वैक्सीन लगाई गई थी. इस दौरान प्रांजल बरुआ ने भी टीका लगवाया.
टीका लगवा चुके प्रांजल बरुआ ने अपना experience शेयर किया है. सवाल-जवाब के जरिए समझिए...
सवाल 1- टीका लगवाने के बाद कैसा लग रहा है, कोई परेशानी तो नहीं हुई?
जवाब- जो वैक्सीन मुझे लगी है, उसके कोई साइड इफेक्ट नहीं हैं. टीका लगने के बाद थोड़ा सा बुखार आया था. अभी मैं फिलहाल ठीक हूं.
सवाल 2- आपको टीका लगवाने के लिए किसने प्रेरित किया?
जवाब- मेरे घर पर सभी को टीका लग चुका था, बढ़ते कोरोना को देखते हुए मुझे खुद लगा कि वैक्सीन लेनी चाहिए. ताकि हमारा समाज कोरोने से लड़ सके और किसी को कोई समस्या न हो.
सवाल 3- टीका लगवाने की प्रोसेस के दौरान आपको कोई समस्या हुई ?
जवाब- मुझे कोई समस्या नहीं हुई. बस मैने वैक्सीन सेंटर पर आधार कार्ड नंबर दिया और पांच मिनट के अंदर मुझे वैक्सीन लगाई गई. क्योंकि बुकिंग पहले ही कर ली थी.
सवाल 4- टीका लगवाने के बाद 15 से 18 साल के बच्चों से आप कुछ कहना चाहेंगे ?
जवाब- मैं यही कहना चाहूंगा कि जो भी 15 से 18 के बीच हैं, वो सभी जल्द से जल्द टीकाकरण कराएं, ऐसा करके ही आप अपने समाज को सुरक्षित रख पाएंगे.
बच्चों के लिए लगाई जा रही ये वैक्सीन
देश में 15-18 साल के बच्चों को कोवैक्सिन दी जा रही है. इस वैक्सीन को इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) और भारत बायोटेक कंपनी ने मिलकर बनाया है. इसी वजह से वैक्सीन को स्वदेशी का टैग मिला है.
ये भी पढ़ें: समय से पहले ही आपको बूढ़ा बना देंगी ये 5 गलत आदतें, जल्द सुधार लें वरना सिर्फ पछताओगे
WATCH LIVE TV