'मिशन इंद्रधनुष' को मिला ग्राम स्वराज का साथ, देश के हर कोने में हो रहा है बच्चों का टीकाकरण
topStories1hindi492965

'मिशन इंद्रधनुष' को मिला ग्राम स्वराज का साथ, देश के हर कोने में हो रहा है बच्चों का टीकाकरण

जब से मिशन इन्द्रधनुष कार्यक्रम को भारत सरकार के ग्राम स्वराज अभियान में शामिल किया गया है, तब इस टीकाकरण अभियान को एक अलग ही गति मिली है. 

'मिशन इंद्रधनुष' को मिला ग्राम स्वराज का साथ, देश के हर कोने में हो रहा है बच्चों का टीकाकरण

भारत के 30 लाख वर्ग किलोमीटर के दायरे में 22 राष्ट्रीय भाषाओं और कई धर्म-संस्कृतियों के साथ 1.3 मिलियन से अधिक लोग फैले हुए हैं. ऐसे में सभी परिवारों तक किसी योजना की पहुंच बनाना निश्चित ही एक चुनौतीपूर्ण काम है. और खासकर टीकाकरण अभियान के सामने 0-2 वर्ष तक के हर बच्चे तक अपनी पहुंच बनाना एक बड़ी चुनौती है. लेकिन बड़ी चुनौती के बाद ही मिशन इंद्रधनुष के तहत टीकाकरण के कारण को सफलतापूर्व अंजाम तक पहुंचाया जा रहा है.


लाइव टीवी

Trending news