अगर आप नाइट ड्यूटी में करते हैं काम तो हो जाएं चौकन्ने, नहीं तो डीएन हो जाएगा खराब
trendingNow1493074

अगर आप नाइट ड्यूटी में करते हैं काम तो हो जाएं चौकन्ने, नहीं तो डीएन हो जाएगा खराब

 रात्रिपाली में काम करने से ‘डीएनए’ को नुकसान पहुंच सकता है और कैंसर, हृदय रोग तथा तंत्रिका तंत्र से जुड़े गंभीर रोग हो सकते हैं.

अगर आप नाइट ड्यूटी में करते हैं काम तो हो जाएं चौकन्ने, नहीं तो डीएन हो जाएगा खराब

बीजिंग: रात्रिपाली में काम करने से ‘डीएनए’ को नुकसान पहुंच सकता है और कैंसर, हृदय रोग तथा तंत्रिका तंत्र से जुड़े गंभीर रोग हो सकते हैं.  एक अध्ययन में यह पाया गया है. एनेस्थेसिया जर्नल में प्रकाशित अध्ययन में शोधार्थियों ने 49 चिकित्सकों के विभिन्न समय पर लिए गए रक्त के नमूनों का विश्लेषण किया है.

हांगकांग विश्वविद्यालय के सियू वेई चोई ने बताया कि अध्ययन के नतीजों से यह स्पष्ट है कि एक रात में नहीं सोने पर शरीर में ऐसी समस्याएं आ सकती हैं, जो गंभीर रोगों का वजह बन सकती हैं. शोधार्थियों ने पाया कि अध्ययन में शामिल किए गए रात्रिपाली में काम करने वाले चिकित्सकों के शरीर में डीएनए की मरम्मत की गति धीमी पड़ गई और इनके डीएनए को उन लोगों की तुलना में ज्यादा नुकसान पहुंचा जो रात्रिपाली में नहीं थे.

उन्होंने कहा कि डीएनए को नुकसान पहुंचने का विश्लेषण कर कैंसर और हृदय रोग जैसे रोगों के बढ़ते खतरे को समझने में मदद मिल सकती है. 

 

Trending news