Onion benefits for skin: सिर्फ 1 प्याज से दाग-धब्बे हो जाएंगे गायब, वापस लौट आएगा ग्लो, बस जान लीजिए इस्तेमाल का सही तरीका
Advertisement
trendingNow11010509

Onion benefits for skin: सिर्फ 1 प्याज से दाग-धब्बे हो जाएंगे गायब, वापस लौट आएगा ग्लो, बस जान लीजिए इस्तेमाल का सही तरीका

Onion benefits for skin: स्किन के लिए प्याज बेहद लाभकारी है. आप अगर ड्राई स्किन से परेशान हैं तो आप इस प्याज का फेस मास्‍क बनाकर प्रयोग कर सकते हैं. 

Onion benefits for skin

Onion benefits for skin:अगर आप चेहरे का ग्लो वापस पाना चाहती हैं तो प्याज का इस्तेमाल कीजिए. इस खबर में हम आपके लिए प्याज के फायदे लेकर आए हैं. प्याज ना सिर्फ सेहत के लिए फायदेमंद होती है, बल्कि यह स्किन के लिए भी बेहद उपयोगी है. प्याज के रस में एंटीऑक्सीडेंट, विटामिन ए, सी और ई भरपूर मात्रा में मौजूद होता है, जो चेहरे को बेदाग और ग्लोइंग बनते हैं. 

स्किन के लिए कैसे फायदेमंद है प्याज (How onion is beneficial for the skin)
हेल्थ एक्सपर्ट्स कहते हैं कि प्याज का रस अल्ट्रा-वायलेट किरणों से बचाव करता है. ये एंटी एजिंग है, इसके इस्तेमाल से चेहरे पर उम्र का असर कम दिखता है.  यह स्किन को डिटॉक्स करता है, कोलेजन उत्पादन को बढ़ावा देता है. इसके इस्तेमाल से स्किन को पोषण मिलता है.

2. प्‍याज फेस मास्‍क बनाने का तरीका

  1. आपको 3 चम्‍मच दही और एक छोटा प्‍याज चाहिए.
  2. सबसे पहले प्याज को पीसकर पेस्ट बना लें. 
  3. अब प्याज के पेस्ट में 3 चम्मच दही मिलाएं.
  4. इसे चेहरे पर मास्क की तरह लगा लें. 
  5. इसके 15 मिनट बाद चेहरे को धो दें.
  6. ऐसा आप सप्‍ताह में एक दिन कर सकते हैं.

फायदा- आप अगर ड्राई स्किन से परेशान हैं तो आप इस प्याज का फेस मास्‍क बनाकर प्रयोग कर सकते हैं. यह चेहरे पर नेचुरल ग्लो लाता है और चेहरे पर चमक बढ़ाता है. इसके नियमित इस्तेमाल से दाग-धब्बों को भी दूर किया जा सकता है.

मुंहासों हटाने के लिए 

  • इसे बनाने के लिए नींबू का रस 1 चम्मच,  शहद 1 चम्मच और एक प्याज चाहिए. 
  • एक प्याज का पेस्ट बना लें और इसमें 1 चम्मच नींबू का रस और 1 चम्मच शहद मिलाएं. 
  • अब इसे फेटें और इन्हें अपने चेहरे पर प्रभावित क्षेत्रों पर लगाएं. 
  • 20 मिनट बाद चेहरे को ठंडे पानी से धो लें.

2. होठों का कालापन दूर करें
आप प्याज के रस में विटामिन ई तेल मिलाएं और रात को सोने से पहले इसे अपने होठों पर लगाएं. 
आप एक हफ्ते तक रोज ऐसा करें. 
एक महीने बाद आपके होंठ हल्‍के रंग के हो जाएंगे.

ये भी पढ़ें: Skin Care for Men: पुरुषों के चेहरे को आकर्षक बनाएंगे ये खास उपाय, सिर्फ एक बार आजमा कर देखें

यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.

Trending news