लोगों को गले लगाकर ऐसे तनाव दूर करती है यह महिला, हर महीने लाखों में है इनकम
topStories1hindi488870

लोगों को गले लगाकर ऐसे तनाव दूर करती है यह महिला, हर महीने लाखों में है इनकम

लोग अपनी रोजी-रोटी चलाने के लिए दिन-रात एक कर देते हैं. वहीं कुछ ऐसे भी हैं जो आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में तनावग्रस्त लोगों को गले लगाकर लाखों रुपये महीने कमा लेते हैं.

लोगों को गले लगाकर ऐसे तनाव दूर करती है यह महिला, हर महीने लाखों में है इनकम

नई दिल्ली : लोग अपनी रोजी-रोटी चलाने के लिए दिन-रात एक कर देते हैं. वहीं कुछ ऐसे भी हैं जो आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में तनावग्रस्त लोगों को गले लगाकर लाखों रुपये महीने कमा लेते हैं. जी हां, सुनने में यह भले ही आपको अजीब लगे लेकिन है 100 प्रतिशत सच. अमेरिका के कान्सास की रहने वाली रॉबिन स्टीन लोगों को गले लगाकर लाखों रुपये महीना कमा रही हैं. स्टीन लोगों को गले लगाकर उनका तनाव दूर करती हैं. इस बारे में रॉबिन कहती हैं कि वह लोगों को सीने से लगाकर टच थेरेपी देती हैं. इससे लोगों के जीवन में तनाव कम होता है. रॉबिन अमेरिका में प्रोफेशनल कडलिस्ट हैं.


लाइव टीवी

Trending news