बस 1 चम्मच शहद चेहरे को बना देगा खूबसूरत, दाग-धब्बे और मुंहासे हो जाएंगे गायब, जानिए उपयोग का तरीका
Advertisement
trendingNow1968609

बस 1 चम्मच शहद चेहरे को बना देगा खूबसूरत, दाग-धब्बे और मुंहासे हो जाएंगे गायब, जानिए उपयोग का तरीका

Honey is beneficial for skin: इस खबर में हम आपके लिए शहद के घरेलू उपाय लेकर आए हैं, जिनके नियमित इस्तेमाल से आप एक बेदाग चेहरा और चमकती हुई त्वचा (glowing skin) पा सकती हैं. 

 (How to use honey on face)

honey face pack for skin: अगर आपके चेहरे पर दाग-धब्बे के निशान हैं तो ये खबर आपके काम की है. एक साफ चेहरा पाने के लिए लोग मंहगी क्रीम का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन कुछ समय बाद उसका असर नहीं दिखता. इसलिए आप नेचुरल तरीके से चेहरे को ध्यान रख सकती हैं. इस खबर में हम आपके लिए शहद के फायदे लेकर आए हैं. शहद का इस्तेमाल स्किन के लिए बेहद फायदेमंद है. 

कई लोगों को ब्लैक हेड्स और व्हाइट हेड्स की (Blackheads and Whiteheads) समस्या हो जाती है. व्हाइट हेड्स सफेद रंग के निशान होते हैं, जो ऑयली स्किन पर हो जाते हैं. ये एक तरह के मुंहासे (acne) होते है जो त्वचा के पोर्स में गदंगी जमने से हो जाता है. इन्हें हटाने में शहद आपकी मदद कर सकता है. 

चेहरे पर शहद का ऐसे करें उपयोग (How to use honey on face)

1. चेहरे पर करें शहद-हल्दी का इस्तेमाल
हल्दी और शहद स्किन संबंधी समस्याओं को दूर करने के लिए हल्दी बेहतर विकल्प माना जाता है. ये दोनों त्वचा की डेड स्किन को हटाते हैं और एक्ने के बैक्टीरिया को रोकने में मदद करते हैं.

ऐसे करें उपयोग

  1. एक चम्मच हल्दी पाउडर के साथ आधा चम्मच शहद मिलाएं. 
  2. इन दोनों चीजों को मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बना लें. 
  3. इस पेस्ट को चेहरे पर लगाकर 10 से 15 मिनट के लिए छोड़ दें 
  4. बाद में गुनगुने पानी से चेहरा धो लें.

2. शहद, नींबू और चीनी फायदेमंद
चेहरे के लिए नींबू, चीनी और शहद फायदेमंद हैं. इन सभी में एंटी माइ्क्रोबियल गुण होते हैं, जो व्हाइटहेड्स की समस्या को दूर करने में मदद करते हैं. चीनी हमारे त्वचा में स्क्रब की तरह काम करती है, जबकि शहद त्वचा को मॉश्चराइज करता है.

इस तरह करें इस्तेमाल

  • एक कटोरी में एक चम्मच चीनी और एक चम्मच शहद मिलाएं.
  • इसके ऊपर से नींबू का रस मिलाएं और प्रभावित हिस्सों पर लगाएं. 
  • करीब 10 मिनट के लिए लगाकर छोड़ दें. फिर चेहरे को पानी से धो लें.

3. एग व्हाइट और शहद
अंडा से भी आप चेहरे के दाग हटा सकती हैं. क्योंकि अंडा सिर्फ सेहत के लिए ही नहीं त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद होता है. आप अंडे के व्हाइट हिस्से को शहद के साथ मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर लें. इस पेस्ट को 10 से 15 मिनट तक लगाएं रखें और बाद में पानी से धो लें.

ये भी पढ़ें; मुलायम और गुलाबी होंठ चाहिए तो चुकंदर का इस तरह करें इस्तेमाल, SKIN दिखने लगेगी beautiful

यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.

Trending news