‘हॉर्मोनल गर्भनिरोधक से बढ़ता है स्तन कैंसर का खतरा’
Advertisement
trendingNow1320848

‘हॉर्मोनल गर्भनिरोधक से बढ़ता है स्तन कैंसर का खतरा’

बालों को रंगने वाले पदार्थ या हॉर्मोनल गर्भनिरोधक का इस्तेमाल करने वाली महिलाओं में स्तन कैंसर का खतरा अधिक हो सकता है।

‘हॉर्मोनल गर्भनिरोधक से बढ़ता है स्तन कैंसर का खतरा’

लंदन : बालों को रंगने वाले पदार्थ या हॉर्मोनल गर्भनिरोधक का इस्तेमाल करने वाली महिलाओं में स्तन कैंसर का खतरा अधिक हो सकता है।

हेलसिंकी विश्वविद्यालय और फिनिश कैंसर रजिस्ट्री की अन्ना हिकनेन ने स्तन कैंसर पैदा करने वाले कारकों में हॉर्मोनल गर्भनिरोधकों और बाल रंगने वाले रसायनों की भूमिका का अध्ययन किया। 

सर्वेक्षण के अध्ययन के मुताबिक हॉर्मोनल गर्भनिरोधक के इस्तेमाल से रजोनिवृत्ति के बाद महिलाओं में स्तन कैंसर का खतरा 52 फीसदी तक बढ़ जाता है।

अनुसंधानकर्ताओं ने कहा कि बाल रंगने के कारण स्तन कैंसर का खतरा 23 प्रतिशत तक बढ़ गया।

Trending news