वर्ल्ड ओ मीटर के मुताबिक, जापान के लोगों की आयु संभाविता दुनिया में काफी ज्यादा होती है. दरअसल, इसके पीछे जापानी डाइट की भूमिका मानी जाती है. जिसकी सलाह सरकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी जाती है. जापानी डाइट के मुताबिक, उन्हें सीवीड खाने की सलाह दी जाती है. वहीं, जापानी लोग फर्मेंटेड फूड और ड्रिंक्स का सेवन करते हैं. आइए जानते हैं कि जापानी लोगों की लंबी आयु के पीछे कौन-से राज होते हैं.