Trending Photos
नई दिल्ली: देश की 12 सेंट्रल यूनिवर्सिटीज (Central Universities) को इस महीने के अंत तक नए कुलपति (Vice Chancellor) मिल जाएंगे. इनमें जेएनयू, डीयू और बीएचयू जैसे और भी नाम शामिल हैं. शिक्षा मंत्रालय की तरफ से VC के चयन प्रक्रिया पूरी कर ली गई है और नियुक्ति के प्रस्ताव को राष्ट्रपति के पास अंतिम मंजूरी के लिये भेज दिया गया है. अगस्त महीने के अंत तक राष्ट्रपति से हरी झंडी मिल जाना लगभग तय माना जा रहा है.
शिक्षा मंत्रालय ने पिछले महीने भी 12 सेंट्रल यूनिवर्सिटीज में कुलपति की नियुक्ति की थी. दरअसल कुछ समय पहले तक देश की 22 से ज्यादा सेंट्रल यूनिवर्सिटीज में कुलपति के पद खाली थे. ऐसे में नए केन्द्रीय शिक्षा मंत्री के सामने यह काम एक बड़ी चुनौती थी और मंत्रालय संभालते ही धर्मेद्र प्रधान ने कुलपति के खाली पदों को भरने का काम चालू कर दिया. हालांकि मंत्रालय की तरफ से कोरोना के चलते इन नियुक्तियों में देरी के संकेत मिल रहे थे पर शिक्षा की प्राथमिकता को देखते हुए मंत्रालय ने चयन कमेटियों को जल्द से जल्द रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया. उसके बाद 15 दिन के अंदर ही मंत्रालय ने चयन प्रक्रिया को फाइनल कर प्रपोजल को राष्ट्रपति के पास मंजूरी के लिये भेज दिया है.
यह भी पढ़ें: Traffic Rules में बड़ा हुआ बदलाव, अब पुलिस फोटो खींच नहीं भेज सकेगी Challan!
गौरतलब है कि नियुक्ति के लिये प्रस्तावित नामों में वो नाम भी शामिल हैं जो मौजूदा समय में दूसरी यूनिवर्सिटीज में बतौर कुलपति कार्यरत हैं. आपको बता दें कि कुलपति की नियुक्ति की मांग को लेकर जेएनयू टीचर्स एसोसिएशन ने शिक्षा मंत्रालय को पत्र भी लिखा था. फिलहाल जेएनयू, डीयू, बीएचयू के साथ साथ नगालैंड सेंट्रल यूनिवर्सिटी, राजस्थान सेंट्रल यूनिवर्सिटी और दिल्ली के 2 केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय में नियुक्तियां होनी हैं.
LIVE TV