Sambhal की फर्टिलाइजर कंपनी में एक साथ 125 कर्मचारी हुए कोरोना संक्रमित, 2 की मौत
Advertisement
trendingNow1887266

Sambhal की फर्टिलाइजर कंपनी में एक साथ 125 कर्मचारी हुए कोरोना संक्रमित, 2 की मौत

125 Employees Corona Positive: उत्तर प्रदेश के संभल जिले के एक फर्टिलाइजर कंपनी (Fertilizer Company) में 125 कर्मचारी संक्रमित पाए गए हैं, जबकि दो की मौत भी हो चुकी है.

प्रतीकात्मक तस्वीर

संभल: उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है और रोजाना रिकॉर्ड मामले सामने आ रहे हैं. खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ संक्रमित होने के बाद आइसोलेशन में रहकर ही बिगड़े हालात को संभालने के लिए अफसरों की टीम के साथ लगातार बैठकें कर रहे हैं. इस बीच संभल जिले के एक फर्टिलाइजर कंपनी में 125 कर्मचारी संक्रमित पाए गए हैं, जबकि दो की मौत भी हो चुकी है.

  1. यारा फर्टिलाइजर कंपनी में 125 कर्मचारी कोरोना संक्रमित
  2. एक कर्मचारी और दूसरे कर्मचारी के परिवार में महिला की मौत हो चुकी है 
  3.  यारा फर्टिलाइजर के कुछ कर्मचारियों की जांच रिपोर्ट अभी आनी बाकी है

10 दिन पहले आया था संक्रमण का पहला मामला

संभल की यारा फर्टिलाइजर कंपनी (Yara Fertilizer Company) में 10 दिन पहले एक कर्मचारी की जांच की गई तो उसे कोरोना संक्रमण होने की बात सामने आई थी. इसके बाद कंपनी ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की कोरोना जांच कराने का सिलसिला शुरू किया.

ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र: इस शहर में मुंबई से ज्यादा लोगों की गई जान, सामने आए कोरोना के डराने वाले आंकड़े

कुछ कर्मचारियों की रिपोर्ट अभी आनी बाकी

जांच से पता चला कि कंपनी में बड़े पैमाने पर कोरोना का संक्रमण फैला हुआ है और अब तक आई रिपोर्ट में 125 कर्मचारी संक्रमित हो चुके हैं. इसके बाद एक कर्मचारी की अपनी जान गंवा चुका है, जबकि दूसरे कर्मचारी के परिवार में एक महिला की मौत हो चुकी है. यारा फर्टिलाइजर से जुड़े कुछ कर्मचारियों की जांच रिपोर्ट अभी आनी बाकी है.

उत्तर प्रदेश में कोरोना के हालात

उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 28287 नए केस आए हैं, जबकि 167 लोगों की मौत हुई. राज्य में अबतक कुल 8 लाख 79 हजार 831 मामले सामने आ चुके हैं, जबकि कोरोना से कुल 9997 लोगों की जान जा चुकी है. उत्तर प्रदेश में कोविड-19 (Covid-19) के सक्रिय मामलों की संख्या 208523 है.

लाइव टीवी

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news