Maharashtra: नागपुर में मौत के डराने वाले आंकड़े आए सामने, मुंबई से ज्यादा लोगों ने गंवाई जान
Advertisement
trendingNow1887228

Maharashtra: नागपुर में मौत के डराने वाले आंकड़े आए सामने, मुंबई से ज्यादा लोगों ने गंवाई जान

Coronavirus in Nagpur: नागपुर में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस के 6364 नए मामले सामने आए हैं, जबकि इस दौरान 113 लोगों की मौत हुई है. मौत के आकड़ें इसलिए ज्यादा डराने वाले हैं, क्योंकि नागपुर एक छोटा शहर है.

प्रतीकात्मक तस्वीर

नागपुर: महाराष्ट्र में कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है और नए मामलों के साथ-साथ मौत के आंकड़े चिंता बढ़ा रहे हैं. नागपुर में कोविड-19 से बुरे हालात हैं और पिछले 24 घंटो के दौरान नागपुर में 113 लोगों की मौत हुई है. जबकि पूरे राज्य में सोमवार को 351 मरीजों की जान कोरोना वायरस की वजह से गई थी.

  1. नागपुर में 24 घंटे में कोरोना के 6364 नए मामले सामने आए
  2. 24 घंटो के दौरान नागपुर में 113 लोगों की मौत हुई है
  3. महाराष्ट्र में 24 घंटे में कोरोना की वजह से 351 मरीजों की जान गई

नागपुर में मुंबई से ज्यादा मौत

नागपुर में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस के 6364 नए मामले सामने आए हैं, जिसमें शहरी इलाके में 4578 और ग्रामीण इलाके में 1780 केस दर्ज किए गए हैं. नागपुर में मौत के आकड़ें इसलिए ज्यादा डराने वाले हैं, क्योंकि यह छोटा शहर है और आबादी 30 लाख के आस-पास बताई जाती है. मुंबई उससे काफी बड़ा शहर है और आबादी करोड़ों में है, लेकिन सोमवार को वहां कोरोना के कारण सिर्फ 58 मौतें हुईं.

ये भी पढ़ें- Delhi: लॉकडाउन में घर पर मिलेगी शराब? कंपनियों ने सरकार से मांगी इजाजत

महाराष्ट्र में 24 घंटे में 58924 नए मामले आए सामने

महाराष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग की ओर से सोमवार को जारी आंकड़ो के अनुसार, राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 58924 नए केस सामने आए, जिसके बाद मरीजों की संख्या बढ़कर अब 38 लाख 98 हजार 262 हो गई हैं. 24 घंटे के दौरान राज्य में कोरोना से 351 मौतें हुई है, जिसके बाद मौत का आंकड़ा 60824 पहुंच गया है. महाराष्ट्र में सोमवार को 52412 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया और अब तक 31 लाख 59 हजार 240 मरीज ठीक हो चुके हैं.

लाइव टीवी

मुंबई में सामने आए 7381 नए मामले

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, मुंबई में सोमवार को पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 7381 नए केस सामने आए, जिसके बाद कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 5 लाख 86 हजार 867 हो गई है. वहीं मुंबई में 24 घंटों के दौरान कोरोना से 58 मौतें हुई, जिसके बाद मरने वालों की संख्या 12 हजार 412 पहुंच गई है.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news