भारतीय नौसेना में भी Coronavirus ने दी दस्तक, 21 कर्मचारी पॉजिटिव
Advertisement
trendingNow1669349

भारतीय नौसेना में भी Coronavirus ने दी दस्तक, 21 कर्मचारी पॉजिटिव

राहत की बात ये है कि अभी तक नौसेना के किसी जहाज या सबमरीन में कोरोना का कोई मामला सामने नहीं आया है. 

आईएनएस आंग्रे.

मुंबई: कोरोना वायरस (Coronavirus) ने भारतीय नौसेना (Indian Navy) में भी दस्तक दे दी है. मुंबई नौसैनिक बेस के आईएनएस आंग्रे में तैनात 21 कर्मियों को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद हड़कंप मच गया है. इनमें से 20 नौसैनिक हैं और एक अन्य कर्मचारी है. बताया जा रहा है कि इन सभी को एक ही सोर्स से इंफेक्शन हुआ है. 

  1. 7 अप्रैल को एक नौसेना कर्मी कोरोना पॉजिटिव पाया गया था
  2. कोरोना से संक्रमित हुए सभी कर्मचारी एक ही ब्लॉक में रहते थे
  3. आईएनएस आंग्रे को लॉकडाउन कर दिया गया है

जानकारी के मुताबिक बीते 7 अप्रैल को एक नौसेना कर्मी कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. कोरोना से संक्रमित हुए सभी कर्मचारी एक ही ब्लॉक में रहते थे इसलिए पूरे ब्लॉक को क्वारंटाइन कर दिया गया है. आईएनएस आंग्रे (INS Angre) को लॉकडाउन कर दिया गया है. राहत की बात ये है कि अभी तक नौसेना के किसी जहाज या सबमरीन में कोरोना का कोई मामला सामने नहीं आया है. 

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में 48 घंटे के बाद मिले COVID-19 के 3 नए मरीज, राज्य में संख्या 40 पहुंची

आपको बता दें कि पूरी दुनिया के नौसेनाओं में कोरोना ने तबाही मचा रखी है. सबसे पहले अमेरिकी एयरक्राफ्ट कैरियर रूसवेल्ट में नौसैनिकों में कोरोना फैलने की खबर आई. फ्रांसीसी नौसेना के जहाज चार्ल्स डी गोल में भी कोरोना फैलने के बाद उसे वापस फ्रांस लौटना पड़ा था.

लाइव टीवी

Trending news