Indian Navy के शीर्ष कमांडरों का सम्मेलन आज से शुरू, China समेत इन मुद्दों पर होगा फोकस
Advertisement
trendingNow1731147

Indian Navy के शीर्ष कमांडरों का सम्मेलन आज से शुरू, China समेत इन मुद्दों पर होगा फोकस

भारतीय नौसेना (Indian Navy) ने पिछले दिनों हिंद महासगर में अपने कई युद्धपोतों को तैनात किया है. चीन (China) की आक्रामक नीति से निपटने के लिए भारतीय नौसेना तैयार है.

प्रतीकात्मक फोटो

नई दिल्ली: आज बुधवार को भारतीय नौसेना (Indian Navy) के शीर्ष कमांडरों का तीन दिनों का सम्मेलन शुरू होगा. इसमें देश की समुद्री सुरक्षा पर व्यापक विचार किया जाएगा. इस सम्मेलन में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह उद्घाटन भाषण देंगे.

बता दें कि भारतीय नौसेना ने पिछले दिनों हिंद महासगर में अपने कई युद्धपोतों को तैनात किया है. चीन (China) की आक्रामक नीति से निपटने के लिए भारतीय नौसेना तैयार है. भारत का मानना है कि हिंद-प्रशांत क्षेत्र सभी देशों के व्यापार लिए मुक्त होना चाहिए लेकिन चीन इस क्षेत्र पर अपना दावा ठोकता रहा है.

ये भी पढ़े- दुश्मनों को आगाह करने वाली खबर, PM मोदी के ऐलान के 72 घंटे बाद ही बॉर्डर पर तेजस तैनात

अधिकारियों ने बताया कि सम्मेलन का मुख्य जोर भारतीय नौसेना की तैयारियों के साथ-साथ हिंद-प्रशांत क्षेत्र में भारत के सुरक्षा हितों से संबंधित मुद्दों की समीक्षा करना होगा, जहां चीन तेजी से अपनी सैन्य उपस्थिति बढ़ा रहा है. भारतीय नौसेना ने सीमा विवाद बढ़ने के बाद चीन को स्पष्ट संदेश देने के लिए हिंद महासागर क्षेत्र में अपने कई युद्धपोतों और पनडुब्बियों की तैनाती की है.

VIDEO

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news