Nitish Kumar Cabinet Expansion: बिहार में 31 नेताओं ने आज कैबिनेट मंत्री के तौर पर शपथ ली. डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के बड़े भाई तेज प्रताप यादव भी मंत्री बने हैं. आइए आपको बताते हैं कि कैसे जेडीयू-आरजेडी ने 2024 को ध्यान में रखते हुए कैबिनेट में जातीय समीकरण बैठाया है.
Trending Photos
Bihar Cabinet Expansion: बिहार में मंगलवार को 31 नेताओं ने कैबिनेट मंत्री की शपथ ली. लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को मंत्री बनाया गया है. 2024 लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए महागठबंधन सरकार ने कैबिनेट में जातीय समीकरण का भी खासा ध्यान रखा है. ओबीसी और आर्थिक पिछड़े वर्ग (ईबीसी) से 17 विधायकों को मंत्री बनाया गया है. जबकि 6 सवर्ण, 5 अनुसूचित जाति और 5 मुसलमान भी कैबिनेट में नजर आएंगे.
जेडीयू, आरजेडी, हम, कांग्रेस के इस महागठबंधन में 8 यादव, 4 अतिपिछड़ा, 2 कुशवाहा, 2 कुर्मी, 3 राजपूत, 2 भूमिहार, 1 ब्राह्मण और 1 वैश्य को शामिल किया गया है. अतिपिछड़ा में 1 धुनिया परमांदा मुसलमान है. देश में पहली बार किसी अतिपिछड़ा धुनिया जाति से आने वाले नेता को राजद कोटे से मंत्री बनाया गया है.
जेडीयू-आरजेडी ने कैसे साधा जातीय समीकरण
आइए अब आपको बताते हैं कि आरजेडी, जेडीयू और कांग्रेस ने अपने नेताओं के साथ कैसे जातीय समीकरण साधने की कोशिश की है. पहले बात आरजेडी की. आरजेडी ने 7 यादव विधायकों को मंत्री बनाया है. इसके अलावा 3 मुस्लिम (1 ईबीसी, 1 ओबीसी और एक अन्य), 2 अतिपिछड़ा, 2 अनुसूचित जाति, 1 कुशवाहा, 1 भूमिहार, 1 राजपूत और एक वैश्य आरजेडी कोटे से नीतीश कुमार की कैबिनेट में शामिल हुए हैं.
अब बात जेडीयू की. नीतीश कुमार ने शपथग्रहण के बाद ही 2024 की ओर संकेत कर दिए थे. उन्होंने कहा था कि जो 2014 में आए हैं, वो 2024 में आएंगे क्या? जेडीयू ने भी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जातीय समीकरण बैठने की पूरी कोशिश की है. इसके लिए 2 कु्र्मी, 1 यादव, 1 मुस्लिम, 2 अतिपिछड़ा, 2 अनुसूचित जाति, 1 कुशवाहा, 1 भूमिहार, 1 ब्राह्मण और एक राजपूत को कैबिनेट में जगह दी है. कांग्रेस कोटे से एक मुस्लिम और एक अनुसूचित जाति का विधायक मंत्री बना है. जीतन राम मांझी की पार्टी हम से एक अनुसूचित जाति का नेता महागठबंधन सरकार में मंत्री बना है. वहीं एक निर्दलीय राजपूत भी नीतीश कैबिनेट में नजर आएगा.
नीतीश कैबिनेट में अब होंगे ये 31 मंत्री
विजय चौधरी
बिजेंद्र यादव
आलोक मेहता
तेजप्रताप यादव
अफाक अहमद
अशोक चौधरी
श्रवण कुमार
लेसी सिंह
सुरेन्द्र यादव
रामानन्द यादव
कुमार सर्वजीत
मदन साहनी
ललित यादव
संतोष सुमन
संजय झा
शीला कुमारी
समीर महासेठ
चंद्र शेखर
सुमित कुमार सिंह
सुनील कुमार
अनीता देवी
जितेंद्र राय
जयंत राज
सुधाकर सिंह
जमा खान
मुरारी प्रसाद गौतम
शाहनवाज़
सुरेन्द्र राम
MD इज़राइल मंसूरी
शमीम अहमद
कार्तिकेय कुमार
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर