देश में कोरोना का कहर जारी, पिछले 24 घंटे में 34,884 नए केस; 671 लोगों की मौत
Advertisement
trendingNow1713418

देश में कोरोना का कहर जारी, पिछले 24 घंटे में 34,884 नए केस; 671 लोगों की मौत

देश में कोरोना का कहर जारी है. पिछले तीन दिन से 30 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आ रहे हैं.

भारत में फिलहाल 6,53,751 लोग इस महामारी रोग से ठीक हो हैं जबकि 3,58,692 मरीजों का अब भी इलाज चल रहा है.

नई दिल्ली: देश में कोरोना का कहर जारी है. पिछले तीन दिन से 30 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आ रहे हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 10,38,716, हो गए हैं जबकि एक दिन में 671 लोगों की मौत के साथ मृतकों का आंकड़ा 26,273 हो गया है. भारत में फिलहाल 6,53,751 लोग इस महामारी रोग से ठीक हो हैं जबकि 3,58,692 मरीजों का अब भी इलाज चल रहा है. 

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 8308 नए केस
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 8,308 नए मामले सामने आए. राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 2,92,589 हो गई है. राज्य में ऐसा तीसरी बार हुआ है जब एक दिन में कोविड-19 के आठ हजार से अधिक नए मामले सामने आए हैं. पिछले 24 घंटे में कोविड-19 से 258 और मरीजों की मौत होने से राज्य में मृतक संख्या बढ़कर 11,452 हो गई है. 258 मौतों में से 62 लोगों की मौत मुंबई में हुई है जबकि महानगर में 1,214 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही मुंबई में संक्रमित लोगों की संख्या 99,164 हो गई है और मृतकों की संख्या 5585 हो गई है. पुणे में 1539 नए मामले सामने आए जबकि औरंगाबाद शहर में 168 नए मामले सामने आए हैं. 

ये भी देखें-

 
गुजरात में कोविड-19 के 949 नए मामले
गुजरात में पिछले 24 घंटे मे6 कोरोना वायरस संक्रमण के 949 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 46,516 हो गई है. बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों की संख्या 23,300 हो गई है. अब तक 174 रोगियों की मौत हुई है. बीते 24 घंटे में संक्रमण के 901 नए मामले सामने आए हैं. सबसे अधिक 122 नए मामले सीवान से सामने आए हैं. इसके अलावा नालंदा से 105, पटना से 99, पश्चिमी चंपारन से 98 और मुंगे से 58 मामले सामने आए हैं. 

आईसीएमआर के अनुसार देश में 17 जुलाई तक 1,34,33,742 कुल नमूनों की जांच की जा चुकी है. शुक्रवार को 3,61,024 नमूनों की जांच की गई. पिछले 24 घंटे में 671 लोगों की मौत हुई है, जिनमें से महाराष्ट्र में 258, कर्नाटक में 115, तमिलनाडु में 79, आंध्र प्रदेश में 42, उत्तर प्रदेश में 38, पश्चिम बंगाल एवं दिल्ली में 26-26, गुजरात में 17, जम्मू-कश्मीर और पंजाब में नौ-नौ, राजस्थान एवं मध्य प्रदेश में आठ-आठ, तेलंगाना में सात, हरियाणा में पांच, झारखंड, बिहार एवं ओडिशा में चार-चार, असम एवं पुडुचेरी में तीन-तीन, छत्तीसगढ़ एवं गोवा में दो-दो और केरल एवं उत्तराखंड में एक-एक व्यक्ति शामिल हैं.

संक्रमण से कुल 26,273 मौत 
अब तक संक्रमण से हुई कुल 26,273 मौत के मामलों में से, महाराष्ट्र में सबसे अधिक 11,452 लोगों की, इसके बाद दिल्ली में 3,571, तमिलनाडु में 2,315, गुजरात में 2,106, कर्नाटक में 1,147, उत्तर प्रदेश में1,084, पश्चिम बंगाल में 1,049, मध्य प्रदेश में 697 और राजस्थान में 546 लोगों की मौत हुई. इनके अलावा आंध्र प्रदेश में 534, तेलंगाना में 403, हरियाणा में 327, पंजाब में 239, जम्मू-कश्मीर में 231, बिहार में 201, ओडिशा में 83, उत्तराखंड और असम में 51-51, झारखंड में 46 और केरल में 38 लोगों की मौत संक्रमण से हो गई है. पुडुचेरी में 25, छत्तीसगढ़ में 23, गोवा में 21, हिमाचल प्रदेश और चंडीगढ़ में 11-11, अरुणाचल प्रदेश और त्रिपुरा में तीन-तीन, मेघालय , दादर एवं नगर हवेली और दमन और दीव में दो-दो जबकि लद्दाख में दो लोगों की मौत हुई. स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि मौत के 70 प्रतिशत से अधिक मामलों में लोग अन्य बीमारियों से पीड़ित थे. 

महाराष्ट्र में संक्रमण के सार्वधिक 2,92,589 केस
महाराष्ट्र में संक्रमण के सार्वधिक 2,92,589 मामले, तमिलनाडु में 1,60,907, दिल्ली में 1,20,107, कर्नाटक में 55,115, गुजरात में 46,430, उत्तर प्रदेश में 45,163 और तेलंगाना में 42,496 मामले सामने आए हैं. आंध्र प्रदेश में संक्रमण के 40,646, पश्चिम बंगाल में 38,011, राजस्थान में 27,789, हरियाणा में 24,797, बिहार में 23,589 और मध्य प्रदेश में 21,081 मामले है. असम में 20,646 , ओडिशा 16,110 , जम्मू और कश्मीर में 12,757 मामले हैं. केरल में 11,066 और पंजाब में 9,442 मामले हैं. छत्तीसगढ़ में वायरस से कुल 4,964, झारखंड में 4,921, उत्तराखंड में 4,102, गोवा में 3,304, त्रिपुरा में 2,366, हिमाचल प्रदेश में 1,417 और लद्दाख में 1,151 लोग संक्रमित हुए हैं. नागालैंड में 956 मामले, चंडीगढ़ 660, अरुणाचल प्रदेश में 609 और दादरा और नागर हवेली तथा दमन और दीव में कुल 585 मामले सामने आए हैं. मेघालय में संक्रमण के 403 मामले, मिजोरम में 282, सिक्किम में अब तक 266 और अंडमान निकोबार द्वीप समूह में 194 मामले आए हैं.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news