Assam: रेप के बाद पेड़ से लटकाए थे 2 नाबालिग बच्चियों के शव, CM के आदेश के बाद यूं सुलझा केस
Advertisement
trendingNow1921565

Assam: रेप के बाद पेड़ से लटकाए थे 2 नाबालिग बच्चियों के शव, CM के आदेश के बाद यूं सुलझा केस

जल्द ही केस सुलझा तो असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा (Himanta Biswa Sarma) ने जांच पर संतोष जताते हुए ट्विटर पर आरोपियों की गिरफ्तारी की जानकारी साझा की. उन्होंने ट्वीट में लिखा, 'नाबालिग आदिवासी लड़कियों के बलात्कार और हत्या के मामले को सुलझा लिया गया है.'

प्रतीकात्मक तस्वीर

गुवाहाटी: असम (Assam) की कोकराझार पुलिस (Kokrajhar Police) जिले में पिछले हफ्ते नाबालिग लड़कियों के रेप और हत्या के मामले को सुलझाने का दावा किया है. आपको बता दें कि यहां के राभा समुदाय की 14 और 16 साल की दो लड़कियों के शव बीते शनिवार को पेड़ से लटके पाए गए थे. पुलिस के मुताबिक, 'दोनों के साथ रेप किया गया, फिर हत्या कर दी गई और इसे आत्महत्या (Suicide) की तरह दिखाने के लिए शवों को पेड़ से लटका दिया गया था.'

  1. कोकराझार में हैवानियत का मामला
  2. रेप के बाद पेड़ पर लटकाए थे शव
  3. 72 घंटों में पुलिस ने सुलझाया केस

7 आरोपी गिरफ्तार

कोकराझार के एसपी प्रतीक विजय कुमार थुबे ने कहा, उनकी टीम ने 72 घंटे में मामला सुलझाते हुए 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिनमें से 3 ने नाबालिगों के साथ बलात्कार किया था और उन्हें मारने के बाद पेड़ पर लटका दिया था. सभी ने अपना-अपना गुनाह कबूल कर लिया है.
 
पीड़ितों के घर गए थे मुख्यमंत्री 

वारदात के तीन दिनों के भीतर केस सुलझा तो खुद असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा (Himanta Biswa Sarma) ने जांच पर संतोष जताते हुए पीड़ित परिजनों का हौंसला बढ़ाया. उन्होंने ट्विटर पर आरोपियों की गिरफ्तारी की जानकारी साझा की. उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'नाबालिग आदिवासी लड़कियों के बलात्कार और हत्या के मामले को सुलझा लिया गया है. @lrbishnoiassam, IGP, BTR ने मुझे जांच के नतीजों के बारे में बताया. ये जानकर बहुत संतुष्टि हुई है कि अपराधियों की पहचान कर ली गई.'

ये भी पढ़ें- MP: 'सब कोई हंसकर विदा करें मुझको', भावुक पोस्ट लिखने के बाद छात्र ने की आत्महत्या

गौरतलब है कि सीएम खुद बीते रविवार को मृतक बच्चियों के घर गए थे और परिवार को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया था. दोनों नाबालिग एक ही परिवार की थी. इसके बाद पुलिस ने ताबड़तोड़ छापेमारी करते हुए इस केस के गुनहगारों को जेल पहुंचा दिया.

LIVE TV

 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news