Advertisement
trendingPhotos921381
photoDetails1hindi

MP: 'सब कोई हंसकर विदा करें मुझको', भावुक पोस्ट लिखने के बाद छात्र ने की आत्महत्या

रीवा: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के रीवा में 21 वर्षीय छात्र ने अपने पिता की लाइसेंसी बंदूक से कथित तौर पर गोली मारकर खुदकुशी (Student suicide in Rewa) कर ली. मरने से पहले छात्र ने सोशल मीडिया (Social Media) पर पोस्ट लिखकर किसी को शोक नहीं मनाने के लिए कहा और कहा कि अगर किसी ने शोक मनाया तो वह सपने में आकर डराएगा. 

 

(प्रतीकात्मक तस्वीर)

परिजनों से अपील

1/5
परिजनों से अपील

खुदकुशी करने से पहले छात्र ने व्हाट्सएप पोस्ट में लिखा, ‘यदि कोई रोता है तो मैं उसे सपने में आकर डराऊंगा. मैं अपने माता-पिता का सिर ऊंचा रखना चाहता था लेकिन नीचे झुका दिया. मैंने कुछ गलत नहीं किया और मैं जो कुछ भी कर रहा हूं उसके लिए कोई भी जिम्मेदार नहीं हैं.'

 

(प्रतीकात्मक तस्वीर)

 

आखिरी वक्त में मांगी माफी

2/5
आखिरी वक्त में मांगी माफी

21 साल के नौजवान ने अपने आखिरी संदेश में ये भी लिखा, 'सब कोई हंस कर विदा करें मुझको और किसी को कभी कुछ गलत बोला या गलत किया तो उसके लिए सॉरी.’

 

(प्रतीकात्मक तस्वीर)

 

मामले की जांच जारी

3/5
मामले की जांच जारी

रीवा शहर के नगर पुलिस अधीक्षक (CSP) सचिन्द्र प्रसाद ने कहा कि मामला दर्ज कर जांच की जा रही है. अन्य अधिकारियों ने संभावना जताई कि छात्र ने पढ़ाई के तनाव में ऐसा कदम उठाया होगा.

 

 

 

(प्रतीकात्मक तस्वीर)

सोशल मीडिया पर चर्चा

4/5
सोशल मीडिया पर चर्चा

हंसते-खेलते नौजवान के इस तरह दुनिया छोड़ देने का फैसला किसी के गले नहीं उतर रहा है, परिवार में मातम पसरा है वहीं एक्सपर्ट्स और मनोचिकित्सकों का कहना है कि तनाव किसी भी परिष्थिति में सही नहीं होता है. वहीं इंटरनेट और सोशल मीडिया पर भी इस मामले की चर्चा हो रही है.

 

(प्रतीकात्मक तस्वीर)

रिश्तेदारों ने बताया हाल

5/5
रिश्तेदारों ने बताया हाल

एक रिश्तेदार ने बताया कि लखनऊ के एक कॉलेज में बी.कॉम के छात्र और अपनी माता-पिता के इकलौते पुत्र मानवेंद्र सिंह ने शनिवार को स्वयं को गोली मार ली. घायल अवस्था में मानवेंद्र को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

 

(प्रतीकात्मक तस्वीर)

ट्रेन्डिंग फोटोज़