7 साल के मासूम पोते से दादा ने की दरिंदगी, कोर्ट ने सुनाई 73 साल कैद की सजा
Advertisement
trendingNow11130583

7 साल के मासूम पोते से दादा ने की दरिंदगी, कोर्ट ने सुनाई 73 साल कैद की सजा

पोते का बार-बार यौन उत्पीड़न करने के दोषी 64 वर्षीय दादा को 73 साल कारावास की सजा सुनायी है. यौन उत्पीड़न की यह घटना 2019 की है जब पीड़ित बालक महज सात साल का था.

7 साल के मासूम पोते से दादा ने की दरिंदगी, कोर्ट ने सुनाई 73 साल कैद की सजा

इडुक्कीः केरल की एक सत्र अदालत ने पोते का बार-बार यौन उत्पीड़न करने के दोषी 64 वर्षीय दादा को 73 साल कारावास की सजा सुनायी है. यौन उत्पीड़न की यह घटना 2019 की है जब पीड़ित बालक महज सात साल का था.

कई धाराओं में अपराधी को सुनाई गई सजा

पॉक्सो अदालत के विशेष न्यायाधीश टी. जी. वर्गीस ने कहा कि दोषी को विभिन्न धाराओं में सुनाई गई सजा साथ-साथ चलेंगी, इसलिए उसे 20 साल तक जेल में बंद रहना होगा.

लंबे समय तक करता रहा मासूम से दरिंदगी

इडुक्की जिले की विशेष त्वरित अदालत ने सात साल के बच्चे का लंबे समय तक यौन उत्पीड़न करने से जुड़ी विभिन्न धाराओं में दोषी को सजा सुनायी और उस पर 1.6 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया.

LIVE TV

Trending news