पंचकूला के गो धाम में 70 गायों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
Advertisement
trendingNow1774773

पंचकूला के गो धाम में 70 गायों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

गायों की मौत के कारण का पता लगाने के लिए पोस्टमार्टम किया जा रहा है. साथ ही कल शाम को गायों को डाले गए चारे के सैंपल भी लैब में टेस्ट के लिए भेजे गए हैं.

प्रतीकात्मक तस्वीर

चंडीगढ़: पंचकूला (Panchkula) के एक गो धाम में 70 गायों (cows) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई जबकि 30 से अधिक गाय बीमार बताई जा रही हैं. मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है. इसके साथ ही भविष्य में गौशाला (Cowshed) में चारा डालने से पहले उसकी जांच के निर्देश भी दिए गए हैं.

पंचकूला माता मनसा देवी मंदिर के नजदीक स्थित गो धाम में इन गायों की मौत हुई है. जानकारी के अनुसार रात करीब 9:00 बजे के बाद अचानक से गायों की तबीयत खराब होने लगी और एक के बाद एक कई गायों की मौत हो गई. सुबह तक करीब 100 गायें प्रभावित हुईं जिनमें से 70 गायों की मौत हो चुकी है, बाकी गायों का इलाज चल रहा है.

ये भी पढ़ें- कोई भी भारतीय जम्मू-कश्मीर में तो जमीन खरीद सकता है लेकिन लद्दाख में नहीं, जानिए वजह

चारे के सैंपल भी लैब में टेस्ट के लिए भेजे गए
गो धाम का जायजा हरियाणा विधानसभा के स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता ने भी लिया. उन्होंने तमाम अधिकारियों के साथ बातचीत करने के बाद जानकारी दी है कि गायों की मौत के मामले में तीन सदस्य जांच कमेटी का गठन किया गया है. गायों की मौत के कारण का पता लगाने के लिए पोस्टमार्टम किया जा रहा है. साथ ही कल शाम को गायों को डाले गए चारे के सैंपल भी लैब में टेस्ट के लिए भेजे गए हैं.

पंचकूला पुलिस के एसीपी राजकुमार ने बताया कि गो धाम में लगे हुए सीसीटीवी कैमरे की जांच भी की जा रही है ताकि यदि कोई गड़बड़ हो तो वह पकड़ में आ सके.

स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता ने बताया कि भविष्य में गौशाला या गो धाम में गायों को चारा डालने से पहले उसकी जांच सुनिश्चित कर लेने के आदेश दिए गए हैं.

गौरतलब है कि इससे कुछ महीने पहले भी पंचकूला में एक गौशाला में काफी गायों की मौत हुई थी जिसका कारण फूड प्वॉइजनिंग बताया गया था. फिलहाल इस मामले में क्या सच निकल कर आएगा यह जांच के बाद ही पता चल पाएगा.

ये भी देखें

Trending news