देश में कोरोना के लगातार बढ़ रहे आंकड़े सरकार की चिंता बढ़ रहे हैं. पिछले 24 घंटों कोरोना के 92 हजार नए मामले सामने आए और 1133 लोगों की मौत हो गई.
Trending Photos
नई दिल्ली: देश में कोरोना के लगातार बढ़ रहे आंकड़े सरकार की चिंता बढ़ रहे हैं. पिछले 24 घंटों कोरोना के 92 हजार नए मामले सामने आए और 1133 लोगों की मौत हो गई. राहत की बात यह रही कि इस दौरान 94 हजार लोग कोरोना को हराकर ठीक भी हुए.
बताते चलें कि देश में कोरोना के मामलों की संख्या 54 लाख के पार पहुंच गई है. इनमें से 10 लाख 10 हजार लोग अब भी कोरोना संक्रमित हैं. जबकि बाकी लोग ठीक हो चुके हैं. जबकि 86 हजार मरीजों की अब तक जान जा चुकी है. देश में कोरोना से ठीक होने वालों की दर 79.68 प्रतिशत हो गई है, जबकि कोविड-19 से मृत्यु दर 1.61 प्रतिशत बनी हुई है. भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार 19 सितंबर तक देश में 6 करोड़ 36 लाख 61 हजार नमूनों की जांच की जा चुकी है. शनिवार को भी 12 लाख 6 हजार नमूनों की जांच की गई.
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देशभर में कोरोना से अब तक 86,752 लोगों की मौत हो चुकी है. सबसे अधिक 32,216 मौत महाराष्ट्र में हुई हैं. तमिलनाडु में 8,751, कर्नाटक में 7,922, आंध्र प्रदेश में 5,302, उत्तर प्रदेश में 4,953, दिल्ली में 4,945, पश्चिम बंगाल में 4,298, गुजरात में 3,302, पंजाब में 2,757 और मध्य प्रदेश में 1,943 रोगियों की मौत हुई है. मंत्रालय ने दावा किया कि 70 प्रतिशत से ज्यादा मौतें पहले से मौजूद दूसरी बीमारियों की वजह से हुई हैं.
LIVE TV