इस मुस्लिम शख्‍स ने पेश की सामाजिक सौहार्द की मिसाल, समाधि के लिए दान दी जमीन
Advertisement
trendingNow11079424

इस मुस्लिम शख्‍स ने पेश की सामाजिक सौहार्द की मिसाल, समाधि के लिए दान दी जमीन

मध्य प्रदेश के नीमच जिले में एक मुस्लिम शख्स ने सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल कायम की है. उसने जैन मुनि के समाधि स्थल के लिए जमीन दान कर दी.

 

प्रतीकात्मक चित्र

भोपालः सामाजिक सौहार्द की मिसाल कायम करते हुए एक मुस्लिम शख्स ने मध्य प्रदेश के नीमच जिले के सिंगोली कस्बे में एक जैन मुनि की समाधि स्थल के लिए अपनी जमीन दान में दे दी.

  1. एमपी में मुस्लिम शख्स ने जमीन की दान
  2. सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल की पेश 
  3. जैन मुनि की बनाई जानी थी समाधि 

मुस्लिम शख्स की जमीन समाधि के लिए पाई गई थी उपयुक्त

अनुयायियों ने बताया कि जैन मुनि श्री शांतिसागर का बृहस्पतिवार को निधन हो गया था और सिंगोली नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष अशरफ मेव उर्फ गुड्डू की नीमच-सिंगोली रोड पर भूमि का एक हिस्सा धार्मिक मान्यता के अनुसार, उनकी समाधि के लिए उपयुक्त पाया गया.

मुंह मांगे दाम को शख्स ने ठुकराया

हालांकि, स्थानीय जैन समुदाय के सदस्यों ने मुनि के समाधि के लिए इस भूमि के बदले गुड्डू को मुंह मांगे दाम पर जमीन का कुछ हिस्सा देने की पेशकश की, लेकिन उन्होंने लेने से इनकार कर दिया.

कहा-सांप्रदायिक सौहार्द की पेश होगी मिसाल

गुड्डू का कहना है कि पैसा मेरे लिए मायने नहीं रखता है. यह मेरा सौभाग्य है कि मेरी भूमि पर एक जैन मुनि की समाधि बनेगी. मुझे सिंगोली में सांप्रदायिक सौहार्द और भाईचारे का इतना अच्छा उदाहरण पेश करने के लिए बधाई देने वालों के फोन आ रहे हैं. जैन सिंगोली समाज के पदाधिकारी मनीष जैन ने बताया कि मुनि श्री शांतिसागर जी को शुक्रवार को पंचतत्व में विलीन किया गया और उनकी समाधि गुड्डू की जमीन पर बनाई गई है. 

(इनपुट-भाषा)

लाइव टीवी

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news