Aadhar Card पर लगी भद्दी फोटो को करें तुरंत अपडेट, जानें इसका आसान तरीका
Advertisement
trendingNow11643192

Aadhar Card पर लगी भद्दी फोटो को करें तुरंत अपडेट, जानें इसका आसान तरीका

Aadhar Card: आधार कार्ड में व्यक्ति का जनसांख्यिकी और बायोमैट्रिक डाटा रहता है. जनसांख्यिकी में नाम, पता, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी आदि चीजें शामिल होती हैं. बायोमेट्रिक में रेटिना, फिंगरप्रिंट, फोटोग्राफ आदि चीजें शामिल होती हैं. अब आधार कार्ड बहुत ही बड़ा दस्तावेज हो गया है.

आधार कार्ड

Aadhar Card update: भारत में आधार कार्ड सबसे जरूरी हो गया है. यह नागरिकों की सबसे बड़ी पहचान है और उनका अहम दस्तावेज है. इसमें व्यक्ति का जनसांख्यिकी और बायोमैट्रिक डाटा रहता है. जनसांख्यिकी में नाम, पता, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी आदि चीजें शामिल होती हैं. बायोमेट्रिक में रेटिना, फिंगरप्रिंट, फोटोग्राफ आदि चीजें शामिल होती हैं. अब आधार कार्ड बहुत ही बड़ा दस्तावेज हो गया है. हर सरकारी और प्राइवेट दफ्तरों में यह मांगा जाता है. इसलिए इसको अपडेट रखना भी बहुत जरूरी होता है.

फोटो लगती है भद्दी
आधार कार्ड बनकर जब आता है तो उसमें लगी फोटो काफी खराब लगती है या फिर पहले का बना आधार कार्ड होता है तो उसमें फोटो काफी पुरानी हो जाती है. जब आप कहीं लेकर जाते हैं तो सामने वाला आपको पहचान भी नहीं पाता है और उस समय आपका आधार कार्ड बेकार हो जाता है. इसलिए आज हम आपको आधार कार्ड को अपडेट करने की कुछ आसान चीजें बताएंगे. इसके माध्यम से आप घर बैठे आसानी से आधार कार्ड को अपडेट कर सकते हैं और अपनी सुंदर फोटो लगा सकते हैं.

इस तरह करें अपडेट
सबसे पहले आधार अपडेट फॉर्म को भरें, जिसे यूआईडीएआई की वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है या फिर किसी भी आधार नामांकन केंद्र पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं. फॉर्म के साथ केंद्र पर जाएं इसे जमा करें और फिंगरप्रिंट और आईरिस कैप्चर जैसे बायोमेट्रिक डिटेल्स वहां पर प्रदान करें. आपकी फोटो को लाइफ कैप्चर किया जाएगा. इस अपडेट के लिए आपको 100 रुपये का शुल्क देना होगा. फिर अपडेट रिक्वेस्ट नंबर (URN) की रसीद जनरेट होगी. इसमें 90 दिन का समय लग सकता है. एक बार आधार कार्ड अपडेट हो जाने के बाद आप यूआईडीएआई की वेबसाइट से ही आधार कार्ड की डिजिटल कॉपी को डाउनलोड कर सकते हैं.

हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news