Trending Photos
AAP Leader Sanjay Singh on Jahangirpuri Demolition: जहांगीरपुरी इलाके में बुलडोजर कार्रवाई से पूरे देश में सियासत गरमाई हुई है. ऐसे में आप नेता संजय सिंह ने कहा कि पूरे देश में BJP दंगा करवा रही है. ये गुंडों की पार्टी बन गई है. दिल्ली के अंदर 2020 में देंगे कराए, 2022 में दंगे कराए. उन्होंने कहा कि बीजेपी दफ्तर पर बुलडोजर चलाओ, अमित शाह के घर पर बुलडोजर चलाओ.
उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि ये ना हिंदू के हैं, ना मुसलमान के हैं और ना ही देश के हैं. BJP सुनियोजित तरीके से दंगे कराती है. उन्होंने (BJP ने) अलग-अलग जगहों पर बांग्लादेशियों को बिठा रखा है. 8 साल से ये घास छील रहे हैं क्या? आप घुसपैठियों का पता कर लीजिए. ये पता चल जाएगा कि कहा दंगे होने वाले हैं. नगर निगम में ये लोग है ये तब से क्या कर रहे थे. रिश्वत लेते हैं, ये अब बुलडोजर चलाने का ड्रामा करते हैं.
ऐसे में जब उनसे पूछा गया कि आपकी सरकार और पार्टी इस मुद्दे पर क्या कर रही है? तो उन्होंने बोला कि आम आदमी पार्टी का पहले दिन से इस पर सवाल खड़े कर रही है. दिल्ली की सुरक्षा जिसके हाथ में है वो दंगा करा रहे हैं.
यह भी पढ़ें: इस साल देश में खुलेंगे 75 डिजिटल बैंक, वित्त मंत्री ने बताई पूरी प्लानिंग
जब उनसे पूछा गया कि जिनके घर टूटे हैं क्या दिल्ली सरकार उनका पुनर्वास कराएगी? तो इस मामले में भी संजय सिंह ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई चल रही है, कल (बुधवार) इस पर फैसला आने दीजिए, फिर स्थिति स्पष्ट होगी.
पार्टी के पुराने पूर्व सदस्य कुमार विश्वास के घर पर बुधवार सुबह ही पंजाब पुलिस पंहुची. इस मामले में भी संजय सिंह ने कहा कि उन पर जो कार्यवाही हुई है, वो लीगल तरीके से हुई है. विधान सभा चुनाव से पहले उन्होंने जो बयान दिया था, उसी मामले में उनपर चुनाव से पहले ही FIR हुई थी. उसी मामले को लेकर पंजाब पुलिस पूछताछ करने आई यहां आई है.
LIVE TV