हैदराबाद के एक 7 साल के कैंसर पीड़ित बच्चे ने एक इमोशनल इच्छा जाहिर की है.
Trending Photos
नई दिल्ली: कैंसर एक ऐसी बीमारी है जिसका नाम सुनते ही दिल कांप जाता है क्योंकि कई बार ऐसा होता है कि कैंसर का मरीज जिंदगी से जंग हार जाता है. ऐसे में हैदराबाद के एक 7 साल के कैंसर पीड़ित बच्चे ने एक इमोशनल इच्छा जाहिर की है. इस बच्चे का नाम अब्दुल्ला हुसैन (Abdullah Hussain) है और वह तीसरी स्टेज के कैंसर से जंग लड़ रहा है. अब्दुल्ला की इच्छा दुबई के क्राउन प्रिंस शेख हमदान बिन मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम से मिलने की है. अब्दुल्ला उन्हें अपना रोल मॉडल मानते हैं.
अब्दुल्ला हुसैन जल्द से जल्द क्राउन प्रिंस से मिलना चाहते हैं. हुसैन का कहना है कि उन्हें क्राउन प्रिंस इसलिए पसंद हैं क्योंकि वह बहुत कूल और दयालु हैं. अब्दुल्ला ने कहा, 'मैं क्राउन प्रिंस के पालतू जानवरों और उनके(प्रिंस) पहनावे को देखना चाहता हूं.' उन्होंने कहा, 'प्रिंस बहुत अच्छे हैं और लोगों की मदद करते हैं. वह ऑलराउंडर हैं और हर गतिविधि में अव्वल रहते हैं. वह बहुत होशियार भी हैं.'
'भारत में मुस्लिमों का हो रहा नरसंहार, भारत सरकार कट्टरपंथी हिंदुओं पर लगाए लगाम'
अब्दुल्ला हुसैन की मां ने बताया कि अब्दुल्ला ने प्रिंस को यूट्यूब वीडियो के जरिए देखा था और वह उनको इंस्टाग्राम पर भी फॉलो करते हैं. अब्दुल्ला, प्रिंस की तरह बनना चाहते हैं. अब्दुल्ला हुसैन के पिता ने कहा कि वह प्रिंस से मिलने की कोशिश करेंगे और अपने बेटे की इच्छा पूरी करेंगे.
WATCH: VIDEO