केंद्र के नए कृषि कानूनों (New Farm Law) के विरोध में इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) के नेता अभिय सिंह चौटाला (Abhay Singh Chautala) ने हरियाणा विधान सभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है.
Trending Photos
चंडीगढ़: केंद्र के नए कृषि कानूनों (New Farm Law) के विरोध में इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) के नेता अभिय सिंह चौटाला (Abhay Singh Chautala) ने हरियाणा विधान सभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने तीनों नए कृषि कानूनों के खिलाफ अपना विरोध जताते हुए इस्तीफा हरियाणा असेंबली के स्पीकर को भेजा था, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया है.
Indian National Lokdal leader Abhay Singh Chautala resigns from the membership of Haryana Legislative Assembly in support of the farmers protesting in Delhi against three farm laws; resignation accepted by the Speaker.
(file photo) pic.twitter.com/Epb1GojaRz
— ANI (@ANI) January 27, 2021
अभय सिंह चौटाला ने किसान आंदोलन के पक्ष में ऐलान किया था कि 26 जनवरी तक अगर केंद्र सरकार ने कानून वापस नहीं लिए तो वह विधायक पद से इस्तीफा दे देंगे. लेकिन जब उनकी यह मांग पूरी नहीं हुई तो वे अपने साथियों के साथ हरियाणा विधान सभा के स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता से मिलने के लिए चंडीगढ़ गए और उन्हें अपना इस्तीफा सौंप दिया. जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया.
बता दें कि अभय चौटाला हरियाणा के पूर्व सीएम देवीलाल के पोते और ओम प्रकाश चौटाला के छोटे बेटे हैं. शिक्षक भर्ती घोटाले में ओमप्रकाश चौटाला के जेल जाने के बड़े बेटे अजय चौटाला के पुत्र दुष्यंत चौटाला ने अलग होकर अपनी जननायक जनता पार्टी (JJP) बना ली. जिसके बाद INLD का नेतृत्व अब अभय चौटाला ही संभाल रहे हैं. वे हरियाणा की ऐलनाबाद सीट से विधायक थे.
ये भी पढ़ें- जींद उपचुनाव में हार के बाद INLD में शुरू हुई टूट, यह विधायक होगा JJP में शामिल
इस्तीफा देने के बाद अभय चौटाला ने अपने दादा देवीलाल को याद किया. अभय चौटाला ने कहा,'मेरी रगों में ताऊ देवीलाल का खून है. उन्होंने हमेशा किसानों, कमेरे वर्ग और मजदूरों के हितों की राजनीति की. उनके लिए कुर्सी को हमेशा लात मार दी. प्रधानमंत्री सरीखा अहम पद छोड़ दिया. मैं तो सिर्फ विधायक का ही पद छोड़ रहा हूं.'