Lawrence Bishnoi: लॉरेंस बिश्नोई ने NIA को बताई हिटलिस्ट, पहले नंबर पर सलमान खान, ये लोग भी गैंगस्टर के निशाने पर
Advertisement
trendingNow11706523

Lawrence Bishnoi: लॉरेंस बिश्नोई ने NIA को बताई हिटलिस्ट, पहले नंबर पर सलमान खान, ये लोग भी गैंगस्टर के निशाने पर

Lawrence Bishnoi Hitlist: अधिकारियों ने जब उसकी हिटलिस्ट के बारे में पूछा तो उसने पूरा कच्चा चिट्ठा खोल दिया. बिश्नोई ने बताया कि उसकी हिटलिस्ट में पहले नंबर पर सुपरस्टार सलमान खान हैं. दूसरे नंबर पर दिवंगत सिंगर सिद्धू मूसेवाला का मैनेजर शगुनप्रीत है. 

Lawrence Bishnoi: लॉरेंस बिश्नोई ने NIA को बताई हिटलिस्ट, पहले नंबर पर सलमान खान, ये लोग भी गैंगस्टर के निशाने पर

NIA Questions Lawrence Bishnoi: नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) के सामने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने कई हैरान कर देने वाले खुलासे किए हैं. लॉरेंस ने बताया कि उसने गैंगस्टर गोल्डी बराड़ की मदद से गोगी गैंग को 2 जिगाना पिस्तौल मुहैया कराई थीं. उसने एनआईए के सामने यह खुलासा भी किया कि उसकी हिटलिस्ट में किन लोगों का नाम है. बीते दिनों एक इंटरव्यू में बिश्नोई ने कई अहम खुलासे किए थे. फिलहाल वह गुजरात की जेल में कैद है.

अधिकारियों ने जब उसकी हिटलिस्ट के बारे में पूछा तो उसने पूरा कच्चा चिट्ठा खोल दिया. बिश्नोई ने बताया कि उसकी हिटलिस्ट में पहले नंबर पर सुपरस्टार सलमान खान हैं. दूसरे नंबर पर दिवंगत सिंगर सिद्धू मूसेवाला का मैनेजर शगुनप्रीत है. तीसरे पर लक्की पटियाल का गुर्गा मनदीप धारीवाल और चौथे पर गैंगस्टर कौशल चौधरी का नाम है. 

ये है बिश्नोई की फुल हिटलिस्ट

  • सलमान खान (अभिनेता)

  • शगुनप्रीत (सिद्धू मूसेवाला का मैनेजर)

  • मनदीप धारीवाल (लक्की पटियाल का गुर्गा)

  • गैंगस्टर कौशल चौधरी 

  • गैंगस्टर अमित डागर

  • गैंगस्टर लक्की पटियाल

  • गौंडर गैंग का गुर्गा रम्मी मसाना

  • गैंगर गैंग का गुर्गा गुरप्रीत शेखो

  • विक्की मुद्दुखेड़ा के हत्यारे भोलू शूटर, सनी लेफ्टी और अनिल लठ

दरअसल जब विक्की मुद्दुखेड़ा की हत्या हुई, तो लॉरेंस का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया था. बदला लेने के इरादे से उसने सिद्धू मूसेवाला के गांव में अक्टूबर 2021 को तीन शूटर्स को भेजा था. उस वक्त बिश्नोई गोल्डी बराड़ के कॉन्टैक्ट में था. मूसेवाला को मरवाने के लिए बराड़ को बिश्नोई ने 50 लाख रुपये की सुपारी दी थी.

बिश्नोई ने एनआईए को यह भी बताया कि जब वह फरीदकोट, भरतपुर और बाकी जेलों में कैद था तब उसने अंबाला, चंडीगढ़ और राजस्थान में कारोबारियों से रंगदारी वसूली थी.

सलमान को दी थी सीधी धमकी

इससे पहले एक इंटरव्यू में लॉरेंस बिश्नोई ने सलमान को सीधे तौर पर धमकी दी थी. उसने कहा था कि वह सलमान खान की हत्या करना चाहता है. काले हिरण के शिकार मामले में सलमान खान को बिश्नोई ने यह धमकी दी थी. बिश्नोई ने कहा था कि जब वह अभिनेता सलमान खान की हत्या कर देगा, तब जाकर वह गुंडा बनेगा. उसने यह भी कहा था कि अगर जम्भेश्वर धाम (बिश्नोई समाज का धार्मिक स्थल) पहुंचकर सलमान खान माफी मांग लें तो उनको माफी मिल सकती है. 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news